ईरान की जेल में बंद ब्रिटिश-ईरानी महिला जघारी-रैटक्लिफ को ब्रिटेन देगा ‘राजनयिक संरक्षण’ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 08 Mar 2019 06:29:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ईरान की जेल में बंद ब्रिटिश-ईरानी महिला जघारी-रैटक्लिफ को ब्रिटेन देगा ‘राजनयिक संरक्षण’ http://www.shauryatimes.com/news/34982 Fri, 08 Mar 2019 06:29:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34982 ब्रिटेन ने कहा है कि वह जासूसी के आरोपों में ईरान की जेल में बंद एक ब्रिटिश-ईरानी मां नाजनीन जघारी-रैटक्लिफ को राजनयिक संरक्षण देने का ‘‘बेहद असामान्य’’ कदम उठाएगा.

विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने कहा कि यह निर्णय दोहरी नागरिकता रखने वाली महिला की तीन साल की हिरासत के दौरान चिकित्सा देखभाल में कमी और उनके लिए उचित उपचार की व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से लिया गया है.

उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘मैंने आज फैसला किया है कि ब्रिटेन महिला को राजनयिक सुरक्षा प्रदान करने का बेहद असाधारण कदम उठाएगा.’’ जघारी-रैटक्लिफ को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें आ रही हैं.

]]>