उत्तराखंड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Jul 2021 02:33:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत, प्रदेश की 250 सड़कें बंद http://www.shauryatimes.com/news/111566 Tue, 20 Jul 2021 02:33:56 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111566
उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत, प्रदेश की 250 सड़कें बंद

देहरादून। उत्तराखंड में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बड़ी संख्या में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सोमवार को कुल 179 सड़कें बंद हुई जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 315 पहुंच गई। हालांकि विभाग की ओर से देर सांय तक 65 सड़कों को खोल दिया गया जिसके बाद अब बंद सड़कों की संख्या 250 रह गई है।

राज्य में बंद सड़कों में से नेशनल हाईवे एक, राज्यमार्ग 20 बंद हैं। लोनिवि की राज्य में कुल 126 सड़कें बंद हैं जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 124 सड़कें बंद चल रही हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि सोमवार देर सांय तक राज्य में कुल 250 सड़कें बंद थी और इन्हें खोलने के प्रयास लगातार चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के काम में 374 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के काम में भारी मुश्किलें हो रही हैं।

]]>
पीड़िता को इंसाफ की उम्मीद जग गई: उत्तराखंड http://www.shauryatimes.com/news/52186 Sun, 11 Aug 2019 09:22:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52186 उत्तराखंड में मीटू प्रकरण में पीड़िता ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्जी को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। विवेचना के दौरान पुलिस ने दुष्कर्म की धारा हटा दी थी लेकिन अब पीड़िता को इंसाफ की उम्मीद जग गई है। मीटू प्रकरण में फंसे भाजपा के पूर्व संगठनमंत्री संजय कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दस माह से यह मामला शासन, प्रशासन और भाजपा के लिए गले की फांस बना हुआ है। पुलिस ने विवेचना के दौरान दुष्कर्म के आरोप को खारिज कर दिया था। विवेचक का कहना था कि पीड़िता ने दुष्कर्म की जो तारीख बताई थी उस दिन संजय कुमार की लोकेशन देहरादून से दूर थी। समर्थन में मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज जुटाए थे। विवेचक ने इस साल 15 मई को भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ  यौन उत्पीड़न की धारा में आरोपपत्र दिया था। पीड़िता ने पुलिस विवेचना पर सवाल उठाते हुए डीजी कानून व्यवस्था से शिकायत की थी। डीजी के निर्देश पर एसपी सिटी श्वेता चौबे की जांच में भी पुलिस को क्लीन चिट मिल गई थी।

]]>
सांप के काटने से एक चार साल की बच्ची की मौत: उत्तराखंड http://www.shauryatimes.com/news/49999 Thu, 25 Jul 2019 12:33:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49999 उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के सलूड गांव में सांप के काटने से एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को मानवी(4) पुत्री गौरव सिंह कुंवर अपने घर के आंगन में खेल रही थी। तभी दरवाजे पर एक सांप आया और उसने मानवी को डस लिया। मानवी बेहोश होकर नीचे गिर गई। बच्ची को देखकर ग्रामीण बच्ची को सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

]]>
बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही: उत्तराखंड http://www.shauryatimes.com/news/48837 Mon, 15 Jul 2019 10:32:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48837 उत्तराखंड में बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सोमवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर भारी भूस्खलन हुआ. चमोली के करीब लंगासु में हुए इस भूस्खलन के कारण एनएच-58 को बंद कर दिया गया है. अभी हाल में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के सरिचामशिल गांव में अचानक बाढ़ आ गई. हालांकि अगस्तमुनि ब्लॉक के सरिचामशिल गांव में बाढ़ से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. गंगोत्री के पास बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया जिससे गंगोत्री राजमार्ग कुछ घंटों के लिए बाधित रहा. उत्तरकाशी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा कि मजदूरों ने राजमार्ग को साफ कर दिया.

]]>
12वीं के बाद टीचर बनने के कोर्स की राह खुल गई: उत्तराखंड http://www.shauryatimes.com/news/48811 Mon, 15 Jul 2019 06:41:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48811 उत्तराखंड में 12वीं के बाद टीचर बनने के कोर्स की राह खुल गई है। कॉलेज अब इस कोर्स की मान्यता के लिए एनसीटीई में आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इस साल से 12वीं के बाद दो नए कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। नए इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) कोर्स 12वीं के बाद किए जाएंगे, जिन्हें करने के बाद प्राइमरी और अपर प्राइमरी में टीचर बन सकेंगे।सरकार की अपर प्राइमरी स्तर तक जो भी शिक्षक भर्ती होगी, उनमें यह कोर्स चलेंगे। इस साल मान्यता की प्रक्रिया शुरू करने के बाद एनसीटीई सत्र 2020-21 से इस कोर्स का संचालन देशभर में कराएगी।

]]>
52 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त: उत्तराखंड http://www.shauryatimes.com/news/48480 Fri, 12 Jul 2019 08:15:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48480 स्वास्थ्य विभाग में लंबे अरसे से गैरहाजिर चल रहे 52 डॉक्टरों की सरकार ने सेवाएं समाप्त कर दी हैं। शासन ने चिकित्सकों के त्यागपत्र स्वीकार करते हुए इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। अब इन रिक्त पदों पर नए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा की ओर से जारी आदेश के अनुसार 11 जिलों में गैरहाजिर 52 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त की गईं हैं। वर्ष 2003, 2004, 2012 और 2016 में उक्त डॉक्टरों को नियुक्ति दी गई थी।

]]>
भूस्खलन की वजह से केदारनाथ हाईवे प्रभावित: उत्तराखंड http://www.shauryatimes.com/news/48409 Thu, 11 Jul 2019 12:27:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48409 उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश के बाद भूस्खलन की वजह से केदारनाथ हाईवे प्रभावित हुआ है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर लिंचोली के पास गुरुवार को पहाड़ी से मलबा गिरा गया, जिसमें करीब 8 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर प्रशासन की टीमें मौजूद हैं, और राहत एवं बचाव कार्य जारी है. वहीं सभी घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है केदारनाथ में पैदल मार्ग पर घायल अंधेरा छाया हुआ है. मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है.

 

 

]]>
रिंगाल से निर्मित राखियां बांधेंगी बहन: उत्तराखंड http://www.shauryatimes.com/news/47953 Mon, 08 Jul 2019 05:28:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47953 इस बार भाई-बहन के पवित्र राखी के त्योहार पर बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर रिंगाल से निर्मित राखियां बांधेंगी। हस्तशिल्प के क्षेत्र में पिथौरागढ़ जिले में अभिनव प्रयोग कर रही उत्तरापथ संस्था रिंगाल से निर्मित राखियां बाजार में बिक्री के लिए उतारेंगी। मुनस्यारी के जैंती गांव में 25 महिलाएं राखी बनाने के काम में जुटी हुई हैं। संस्था रिंगाल से दस से अधिक प्रकार की फैंसी सामग्री तैयार कर रही है। इससे पर्यावरण के लिए खतरा बन चुके प्लास्टिक का प्रयोग कम होने के साथ रिंगाल उद्योग को फिर से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

]]>
2022 तक 19000 लोगों को आशियाना मिलेगा: उत्तराखंड http://www.shauryatimes.com/news/47760 Sat, 06 Jul 2019 11:32:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47760 बजट के नए प्रावधानों से अपने आशियाने की राह अब आसान होगी। 45 लाख तक का आवास खरीदने पर सरकार साढ़े तीन लाख तक की सब्सिडी देगी। जिससे भवन खरीदने वालों को राहत मिलेगी। वहीं, राजधानी में वर्ष 2022 तक 19000 लोगों को अपना आशियाना मिलेगा।

]]>