उत्तर-पश्चिम चीन में कोयले की एक खदान की छत गिरने से 21 खनिकों की मौत हो गई – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 13 Jan 2019 08:20:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उत्तर-पश्चिम चीन में कोयले की एक खदान की छत गिरने से 21 खनिकों की मौत हो गई http://www.shauryatimes.com/news/27485 Sun, 13 Jan 2019 08:20:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27485  उत्तर-पश्चिम चीन में कोयले की एक खदान की छत गिरने से 21 खनिकों की मौत हो गई. सरकारी समाचार समिति ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार दुर्घटना शनिवार दोपहर शान्शी प्रांत स्थित लिजियागौ कोयला खदान में हुई. दुर्घटना के वक्त कुल 87 लोग खदान में काम कर रहे थे.

शुरुआती रिपोर्ट में 19 लोगों के मारे जाने और 66 कर्मचारियों को हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की खबर थी. बचावकर्मियों ने अंदर फंसे दो खनिकों के भी शव बरामद कर लिए हैं.

यह खदान ‘बैजी माइनिंग’ के स्वामित्व वाली है तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कोयला खदान में होने वाले हादसों में मृतकों की संख्या में हालांकि कमी आई है लेकिन चीन में खदान हादसे आम हैं. चीन विश्व का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश है.

]]>