उनके ज्यादातर टीवी शो सुपरहिट रहे हैं…. – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 Jun 2019 11:19:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Ekta Kapoor टीवी क्वीन के नाम से जानी जाती हैं, उनके ज्यादातर टीवी शो सुपरहिट रहे हैं…. http://www.shauryatimes.com/news/43888 Sat, 01 Jun 2019 11:19:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43888  Ekta Kapoor एकता कपूर टीवी क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। उनके ज्यादातर टीवी शो सुपरहिट रहे हैं और आज भी उनकी चर्चा होती है। कुछ शो को तो फिर से नई कहानी के साथ फिर से दर्शकों के सामने लाया गया है जैसे कसौटी जिंदगी की 2। लेकिन एक समय था कि टीवी क्वीन कहलाई जाने वाली एकता कपूर के पास कोई काम नहीं था। यहां तक कि उनसे चैनल वाले मिलने से इंकार कर दिया करते थे। यह हम नहीं खुद एकता कपूर बता रही हैं।

जी हां, एकता कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। यह पोस्ट उनके सुपरहिट शो पवित्र रिश्ता से जुड़ी है। दरअसल, एकता कपूर का शो पवित्र रिश्ता आज से 10 साल पहले ऑन एयर हुआ था। उस दिन को याद करते हुए एकता ने इस शो के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 2008 में टॉप 25 के स्लॉट में होने के बावजूद मैं चॉप 50 के स्लॉट से बाहर हो गई थी। मेरे पास कोई काम नहीं था और चैनल्स मुझसे यह कह कर मिलने से मना कर दिया करते थे कि मैं बहुत सीनियर हूं तो मुझे न कहना अच्छा नहीं लगेगा। इसके साथ फिर आया तेरुमती सेलवम Terumati Selvum जो कि एक साउथ शो था और चैनल ने हमें मौका दिया इसका रीमेक बनाने का। और हमारा पवित्र रिश्ता टीवी पर फिर से शुरु हो गया था। 

आपको बता दें कि एकता कपूर को लेकर हाल ही में अच्छी खबर आई है कि उनके दो शो की इस बार टीआरपी सबसे ज्यादा रही है। शो नागिन 3 (naagin 3) इस बार टीआरपी की टॉप लिस्ट में पहले नंबर पर रहा है। 21वें हफ्ते में नागिन 3 ने जाते-जाते कमाल किया है। बहुत समय बाद इस शो को 3.6 रेटिंग मिली है। Naagin 3 नागिन 3 छोटे पर्दे का प्रसिद्ध शो रहा है जो कि 26 मई को खत्म हो गया है। इस रविवार को नागिन 3 का फिनाले एपिसोड टीवी पर दिखाया गया था। रेटिंग्स के मुताबिक दूसरे नंबर पर इस बार Kasautii Zindagii Kay 2 कसौटी जिंदगी की शो आ गया है। 

]]>