उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डी एक्टिवेट कर दिया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 02 Jun 2019 09:57:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ट्विटर पर नहीं आ रही नजर, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डी एक्टिवेट कर दिया http://www.shauryatimes.com/news/43986 Sun, 02 Jun 2019 09:57:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43986 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी से कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच कांग्रेस को एक और झटका लगता नजर आ रहा है। दरअसल, कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ट्विटर पर नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डी एक्टिवेट भी कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपने सारे ट्वीट भी डिलीट कर दिए हैं। इतना ही नहीं अकाउंट डिएक्टिवेट करने से पहले उन्होंने अपने बायो में कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी का परिचय भी हटा दिया था। बता दें कि दो दिन पहले ही उन्होंने निर्मला सीतारमन को वित्त मंत्री बनने पर बधाई दी थी।

इसी के साथ सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही है कि वह कांग्रेस छोड़ सकती है। इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, कांग्रेस और दिव्या की तरफ से इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि काफी समय से खबरें आ रही है कि दिव्या स्पंदना ने कांग्रेस छोड़ दी है। हालांकि, इन्हें अफवाह बताया जा रहा था। फिलहाल  कांग्रेस की मीडिया विंग की तरफ से भी ऐसी कोई औपचारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

राहुल गांधी को किया था सोशल मीडिया पर फेमस

दिव्य स्पंदना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग बढ़ाई थी। गुजरात चुनाव के दौरान भी विकास पागल हो गया है जुमले को वायरल करने का काम 34 वर्षीय दिव्य स्पंदन की अगुवाई वाली उनकी सोशल मीडिया टीम ने ही किया था।  

हार के बाद कांग्रेस में कई बदलाव

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में कई बदलाव करने के संकेत दिए है।  कांग्रेस ने सभी प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। यह रोक अगले 1 महीने के लिए है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि आनेवाले वक्त में पार्टी और संगठन के स्तर पर कई बड़े बदलाव हो सकते हैं।

]]>