उन दिनों में होती है गड़बड़ तो आती है ऐसी परेशानियां – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 23 Jan 2019 11:00:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उन दिनों में होती है गड़बड़ तो आती है ऐसी परेशानियां http://www.shauryatimes.com/news/29028 Wed, 23 Jan 2019 11:00:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29028 महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. पुरुषों में इतने नहीं आते जितने की महिलओं में आते हैं. उम्र के साथ महिलाओं में मासिक धर्म भी शुरू हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी आती है. कई बार अपनी ही गलतियों के कारण ऐसे बदलाव आते हैं, जिनके बारे में शायद आप न जानती हो. समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां,कमजोरी के अलावा और भी बहुत से बदलाव है. इनके कई कारण हो सकते हैं जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. इसका एक कारण पीरियड भी हो सकता है जिससे पूरा शरीर जुड़ा रहता है. जानिए उन कारणों को.  

* अनियमित पीरियड्स: महिलाएं जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करती हैं. इसके बाद वह कुछ खाने से भी परहेज करती हैं. कसरत के बाद शरीर में आई कमजोरी औ पानी की कमी के कारण पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं.

* थाइराइड: हर किसी के लिए दिन में 8 घंटे आराम की नींद लेना बहुत जरूरी है. काम न करने के कारण भी नींद आए और थकावट रहे तो इसका कारण थाइराइड भी हो सकता है. ऐसे में जांच जरूर करवाएं.

* नाखून: गर्मियों में सर्दियों के मुकाबले नाखून तेजी से बढ़ते हैं. इसका कारण धूप से विटामिन डी का ज्यादा मिलना है. आपके शरीर में भी इस तरह के बदलाव आएं तो धूप इसका कारण हो सकती है.

* ब्रैस्ट साइज: ब्रैस्ट का साइज औरतों में पीरीयड्स,गर्भावस्था और मीनोपॉज के दौरान बदलता रहता है. महिला में आए शारीरिक बदलाव के कारण इस तरह होता रहता है.

]]>