ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्मों में शामिल क्रिश 3 ने पांच साल पूरे कर लिए हैं. – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 02 Nov 2018 08:35:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्मों में शामिल क्रिश 3 ने पांच साल पूरे कर लिए हैं. http://www.shauryatimes.com/news/16966 Fri, 02 Nov 2018 08:35:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16966 ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्मों में शामिल क्रिश 3 पांच साल की हो गई है. ये फिल्म 31 अक्टूबर 2013 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने काफी लोकप्रियता हासिल की.

इस मौके पर ऋतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया. ये मेकिंग वीडियो है, जिसमें उन्होंने एक्शन सीन की मेकिंग बताई है. इस फिल्म में ऋतिक एक सुपरहीरो के रूप में दिखाई है. फिल्म में बाद ऋतिक का लगाया मास्क काफी लोकप्रिय हुआ था.

ऋतिक ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- क्या कभी आपको उस दूरी के बारे में सोचकर डर लगता है जो जहां आप खड़े है और जहां खड़ा होना चाहते हैं के बीच होती है. क्रिश मेरे लिए एक संघर्ष, एक प्रेरणा और एक कोशिश की. इसके जरिए मैं एक लंबी यात्रा करना चाहता था. जब मेरे पिता ने इस फिल्म का आइडिया पहली बार शेयर किया तो मैं अपने रोल को लेकर डर गया था.

इस सीरीज की पहली फिल्म 2006 में र‍िलीज हुई थी. इसके बाद ऋतिक का किरदार बच्चों के बीच लोक‍प्र‍िय हो गया था.

]]>