एआर रहमान ने बेटी और पत्नी का फोटो किया शेयर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 08 Feb 2019 05:01:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एआर रहमान ने बेटी और पत्नी का फोटो किया शेयर, नकाब के कारण हुई आलोचना तो दिया जवाब http://www.shauryatimes.com/news/31141 Fri, 08 Feb 2019 05:01:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31141  ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने अपनी बेटी के नकाब पहनने पर सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना का जवाब दिया है. रहमान ने कहा कि उसे अपनी पसंद की पोशाक चुनने अधिकार है. दो ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित अपने पिता रहमान की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के संगीत के दस साल पूरे होने के मौके पर रहमान की बेटी खतीजा साड़ी और नकाब पहनी नजर आई थीं, जिसपर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी गई थीं.

51 वर्षीय रहमान ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी रहीमा बिना नकाब पहने दिखाई दे रही हैं जबकि खतीजा का चेहरा नकाब से ढका हुआ है.

खतीजा ने इस बारे में फेसबुक पर लिखा, मैं बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं या जो फैसले मैं जिंदगी में लेती हूं, उनका मेरे माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है. नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था. मैं वयस्‍क हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं.”

View image on Twitter
एआर रहमान ने नीता अंबानी के साथ अपने परिवार की फाेटो जैसे ही शेयर किया, उसके बाद सोशल मीडिया पर नकाब को लेकर लोगों ने अपने अपने विचार देने शुरू कर दिए.
View image on Twitter
हालांकि कुछ लोगों ने तस्वीर को पसंद भी किया. कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने इसकी आलोचना भी की.
]]>