एक्ट्रेस अविका गौर ने फिर जताया ब्वॉयफ्रेंड के लिए प्यार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 28 Mar 2021 08:03:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एक्ट्रेस अविका गौर ने फिर जताया ब्वॉयफ्रेंड के लिए प्यार, खास पोस्ट साझा कर कही दिल की बात http://www.shauryatimes.com/news/107351 Sun, 28 Mar 2021 08:03:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107351 टीवी की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर सीरियल्स को अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर ब्वॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं जो खूब वायरल भी होती रहती हैं। अब एक बार फिर से अविका गौर अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं।

उनके ब्वॉयफ्रेंड का नाम मिलिंद चंदवानी है। दरअसल अविका गौर ने शनिवार को मिलिंद चंदवानी का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी खास तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने प्यार भरा पोस्ट भी लिखा है। अविका गौर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलिंद चंदवानी के साथ तस्वीर साझा की है।

इस तस्वीर के साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई, आपने ही मुझे वह इंसान बनाया जो मैं आज हूं। मैं आपकी प्रेरणा की वजह से ही एक दयालु इंसान बनी हूं। आप ही हो जिसने मुझे यकीन दिलवाया है कि जिंदगी को जीने का एक तरीका प्यार के साथ है। आपने मुझे हर रोज खुद से प्यार करना सिखाया है। मुझे पता है कि मैं आपको बहुत परेशान करती हूं और आप जानते हैं कि मुझे बहुत सी चीजों के लिए खेद है।’

अविका गौर ने आगे लिखा, ‘धैर्य के लिए धन्यवाद, मुझे समझने और मुझ पर विश्वास करने और मुझे विकसित होने में मदद करने के लिए धन्यवाद। जिंदगी भर के लिए चीयर्स जो हम एक साथ बिताने जा रहे हैं – एक-दूसरे को प्रेरित करना और एक-दूसरे के साथ सपने पूरे करना, मैं तुम्हें अपने जिंदगी में पाकर धन्य हूं। मैं तुमसे प्यार करती हूं। आज कल और हमेशा।’

सोशल मीडिया पर व्बॉयफ्रेंड के लिए लिखा अविका गौर का यह खास और प्यार भरा पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ उनकी तस्वीर और पोस्ट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि अविका गौर छोटे पर्दे के बहुचर्चित सीरियल बालिका वधु से घर-घर में मशहूर हुई थीं।

]]>