एक और बुराड़ी कांड: आत्मा को बाहर निकालने और दोबारा शरीर में प्रवेश दिलाने के चक्कर में गई जान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 16 Jan 2019 07:08:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एक और बुराड़ी कांड: आत्मा को बाहर निकालने और दोबारा शरीर में प्रवेश दिलाने के चक्कर में गई जान http://www.shauryatimes.com/news/27919 Wed, 16 Jan 2019 07:08:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27919 दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों के एक साथ फांसी लगाने की घटना को देशभर के लोग अभी भुला भी नहीं पाए थे कि मुंबई में एक ऐसा ही खौफनाक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. आत्मा को शरीर से निकालने और शरीर के अंदर वापस भेजने की काल्पनिक कहानियां आपने सुनी होगी. सोशल मीडिया पर Astral Travel आपने देखे होंगे, लेकिन ये वीडियो एक 14 साल की नाबालिग के सिर पर ऐसा सवार हुआ कि उसकी जान चली गई. 

घटना मुंबई के भोईवाड़ा इलाके की है, जहां रहने वाली एक 14 साल की लड़की ने इसलिए खुदकुशी कर ली क्‍योंकि वह यह देखना चाहती थी कि उसकी आत्मा वापस उसके शरीर में आकर उसे जिंदा करती है या नहीं. फिलहाल मुंबई पुलिस ने एडीआर दर्ज कर इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की को पूरा भरोसा था कि उसकी आत्मा वापस आएगी और वह मरने के बाद वापस जिंदा होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि पीड़िता के फोन से मिले कुछ वीडियो के आधार पर ये कहा जा सकता है कि वो Astral Travel के वीडियो से प्रेरित थी.

मृतका की दादी ने बताया कि वो हमेशा फोन पर शरीर से आत्मा को बाहर निकलने जैसे वीडियो देखा करती थी. अभी 10 जनवरी को भी उसने घर पर ही जमीन पर लेट कर सांस रोक कर मरने की कोशिश की. वह अचानक जमीन पर लेट गई और अपनी सांसे रोक लीं. उसका पूरा शरीर अकड़ रहा था. तब उसे घरवालों ने रोका तो उसने विरोध जताया और कहा कि ऐसा करने से रोका क्‍यों गया. उसकी आत्‍मा शरीर से बाहर आई थी. वह मरकर जिंदा हो जाती.

दादी ने बताया कि वह रोकने पर भी नहीं मानी और वही चीज फिर से दोहराने के लिए इस बार बाथरुम में गई और कम जगह होने की वजह से अपने कपड़ों से फांसी लगा ली. उसे उम्‍मीद थी कि उसकी आत्‍मा स्‍वर्ग से दर्शन करके वापस उसे जिंदा कर देगी. इस दौरान बाथरूम से आवाजें आने के बाद घरवालों ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तीन दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. पीड़िता के चाचा का कहना है कि हमारी बच्ची तो चली गई. हम चाहते हैं कि लोग अपने बच्चों पर ध्यान दें कि वो लोग फोन पर क्या देख रहे हैं और क्या नहीं.

]]>