एक की मौत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 18 Jan 2021 10:43:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पंजाब के तरनतारन में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक की मौत, चार घायल http://www.shauryatimes.com/news/99011 Mon, 18 Jan 2021 10:43:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=99011 गत दिवस चार पेट्रोल पंप लूटने की घटना के बाद सोमवार सुबह भी तरनतारन खौफजदा रहा। पांच सदस्यीय गिरोह ने सोमवार को सुबह लूट की तीन वारदातों को अंजाम देते हुए दो लोगों को गोलियां मारकर घायल कर दिया। तीन लुटेरों का जब पुलिस ने पीछा किया तो पट्टी के माही रिजोर्ट में जा घुसे और पुलिस पर गोलीबारी करते रहे। इसके बाद 35 मिनट तक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लुटेरे की मौत हो गई, जबकि चार लुटेरे घायल हो गए। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए हैं।

मौके पर पहुंचे एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले, एसपी जगजीत सिंह वालिया व अन्य अधिकारी पहुंचे। मरने वाले लुटेरे की पहचान गुरमीत सिंह गोपी निवासी गांव जट्टा के तौर पर हुई है, जबकि घायल हुए जगजीत सिंह जग्गी नौशहरा पन्नूआ, फतेह सिंह भिखीविंड, गुरजिंदर सिंह मानकपुरा, सिक्की गंडीविंड धत्तल को पट्टी के अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है।

मुठभेड़ के दौरान थाना पट्टी प्रभारी लखबीर सिंह के ड्राइवर सरबजीत सिंह (पंजाब होम गार्ड) व अन्य मुलाजिम विक्रम सिंह भी गोली लगने से घायल हुए। एसएसपी निंबाले ने बताया कि इन लुटेरों ने 24 घंटे के दौरान लूट की सात वारदातों को अंजाम दिया था। गिरोह ने अमृतसर व तरनतारन में लूट की 30 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने तीन पिस्टल, एक लाख की राशि, नशीले पदार्थ आदि बरामद किए हैंं।

पुलिस की मुशतैदी से बड़ा नुकसान टला

पुलिस पार्टी जब लुटेरों का पीछा कर रही थी तो वे कार में सवार होकर लिंक सड़क के माध्यम से तरनतारन पट्टी रोड स्थित गांव कैरों के माही रिजोर्ट में दाखिल हुए। यहां पर विवाह समागम चल रहा था। पैलेस में 300 से अधिक मेहमान थे, परंतु पुलिस ने मुशतैदी बरतते हुए मेहमानों को पैलेस से सुरक्षित बाहर निकाला और पैलेस की घेराबंदी की। दीवार फांदकर खेतों की ओर भागे लुटेरों ने पुलिस पर करीब 80 राउंड फायर किए। एसएसपी निंबाले ने बताया कि विवाह समागम के मेहमानों द्वारा पुलिस को पूरा सहयोग दिया गया। जिसके चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हो पाया।

एसएसपी निंबाले ने दावा किया कि मुठभेड़ के दौरान मरने वाले लुटेरे गुरमीत सिंह गोपी निवासी जट्टा की मौत गोली लगने से नहीं हुई, बल्कि वे बुरी तरह नशे में था। नशे की ओवरडोज या भागते समय हार्ट अटैक से हुई है। उन्होंने दावा किया कि मुठभेड़ के दौरान घायल हुए आरोपित सभी नशे में थे।

 

]]>
यूपी के बलरामपुर के मकान में जोरदार धमाका, पड़ोसी का घर भी गिरा, एक की मौत http://www.shauryatimes.com/news/83176 Mon, 07 Sep 2020 08:12:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83176 उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित एक मकान में सोमवार सुबह विस्फोट हुआ है। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई पड़ी है। धमाके में मकान से सटा दूसरा मकान भी ढह गए। विस्फोट में एक पड़ोसी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। साथ ही कई अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला 

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गदुरहवा मुहल्ला का है। यहां सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे लोग अपनी रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे। इसी बीच गदुरहवा मुहल्ला स्थित मोहम्मद रजा के मकान में जोरदार धमाका हुआ। सभी सकते में आ गए। धमका होते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। जो जैसा था, उसी हाल में धमाका स्थल की ओर दौड़ पड़ा। मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मोहम्मद रजा व पड़ोसी शहादत का मकान ढह गया। विस्फोट की चपेट में आने से शहादत के बेटे ननकन की मौत हो गई। जबकि मलबे के नीचे दबकर शुबरा व रूबी घायल हो गईं हैं।

जिन्हें जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर मनोज कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक राजितराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते कई मुहल्ले के लोग वहां जमा हो गए।

क्या कहती है पुलिस? 

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना गैस सिलिंडर फटने से प्रतीत हो रही है। फोरेंसिंक टीम को बुलाकर मामले की छानबीन की जा रही है।

अवैध रूप से घर में एकत्र पटाखा

एसपी देवरंजन वर्मा के मुताबिक , विस्फोट बारूद की वजह से हुआ है। अवैध रूप से घर में पटाखा एकत्र था। मोहम्मद अकरम उर्फ बब्लू के नाम से पटाखा बेचने का लाइसेंस है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। खास बात यह है कि इस धमाके की गूंज करीब चार किलोमीटर दूर तक हुई।

]]> ताबड़तोड़ फायरिंग तीन किन्नरों पर, एक की मौत, दो घायल http://www.shauryatimes.com/news/40438 Sun, 21 Apr 2019 11:03:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40438 तीन किन्नरों पर ताबड़तोड़ गोली चलाने का मामला सामने आया है। तीनों किन्नर एलएनजेपी हॉस्पिटल के पास स्थित मेंहदिया कब्रिस्तान से चादर चढ़ाकर लौट रहे थे। शनिवार रात हथियारबंद बदमाशों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। सिर में गोली लगने से एक किन्नर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए। आईपी एस्टेट पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक किन्नर की पहचान संगम विहार निवासी गंगेश के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान संगम विहार निवासी दीपक व पिंकी के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला कि संगम विहार की रहने वाली पिंकी शनिवार देर शाम मेंहदिया कब्रिस्तान में चादर चढ़ाने के लिए गई थी। उसके साथ ड्राइवर दीपक और उसका अकाउंटेंट गंगेश भी था।
रात करीब आठ बजे जब तीनों कब्रिस्तान से बाहर निकले। तभी बाइक सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और उनपर फायरिंग करना शुरू कर दिए। गंगेश के सिर में, पिंकी के पैर के ऊपर और दीपक के हाथ में गोली लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार फरार होने में कामयाब हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंगेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिंकी और दीपक का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि वारदात आपसी रंजिश के कारण हुई। पुलिस घटना स्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

]]>
उप्र की पुलिस भर्ती दौड़ में 16 अभ्यर्थी बेहोश, एक की मौत http://www.shauryatimes.com/news/5346 Sun, 08 Jul 2018 06:15:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=5346 उप्र पुलिस आरक्षी व दारोगा भर्ती की दौड़ परीक्षा के चौथे व अंतिम दिन शनिवार को एक के बाद एक 16 अभ्यर्थी बेहोश हो गए।उप्र की पुलिस भर्ती दौड़ में 16 अभ्यर्थी बेहोश, एक की मौत

आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के गांव खंडेरा के अंकुर अहलावत उर्फ अंकित (26) की मौत हो गई।

बाकी सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अंकुर मेरठ की छठवीं बटालियन पीएसी में सिपाही था। वह दारोगा भर्ती में हिस्सा लेने आया था।

उसके किसान पिता रामवीर सिंह की चार साल पहले ही मौत हो चुकी है। इकलौता बेटा ही मां व बहन पायल का सहारा था। दौड़ परीक्षा 38वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में चार जुलाई को शुरू हुई थी।

अभ्यर्थियों को पांच किमी की दौड़ अधिकतम 28 मिनट में पूरी करनी थी। तीन दिन ठीक से बीते।

आखिरी दिन खलबली तब मची, जब शनिवार सुबह नौ बजे शुरू हुई तीसरी पाली की दौड़ में उमस व गर्मी से पस्त अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ने लगी।

]]>