एक साल भी नहीं टिक सका रिश्ता – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 10 Dec 2019 10:13:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इस अभिनेत्री ने किया पति से अलग होने का फैसला, एक साल भी नहीं टिक सका रिश्ता http://www.shauryatimes.com/news/68838 Tue, 10 Dec 2019 10:13:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68838 मशहूर अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद और उनके पति रोहित मित्तल ने अलग होने का फैसला लिया है। इस जोड़े ने बीते वर्ष 13 दिसंबर को शादी की थी लेकिन एक साल पूरा होने से पहले ही ये खबर आई कि श्वेता और रोहित अब साथ नहीं रहना चाहते। श्वेता ने एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है।श्वेता बसु प्रसाद ने सोशल मीडिया पर अपने पति रोहित मित्तल से अलग होने का ऐलान करते हुए बताया कि महीनों सोचने का बाद दोनों ने आपसी सहमति से इस बात का फैसला लिया है। एक लंबा नोट लिखते हुए श्वेता ने अपनी सुनहरी यादों के लिए रोहित को धन्यवाद देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

श्वेता ने लिखा है, ‘रोहित मित्तल और मैंने आपसी सहमति से अपनी शादी समाप्त करने का फैसला किया है। महीनों इस बात पर चिंतन करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि यह हमारे लिए हित में हैं। हर किताब को उसके कवर से जज नहीं किया जा सकता। इसके मतलब ये नहीं है कि वो खराब हैं या उसे पढ़ा नहीं जा सकता। कुछ चीजें अभी सबसे अच्छी तरह से अधूरी छोड़ दी गई हैं। रोहित के साथ अच्छी यादें हैं जो मुझे प्रेरणा देती रहेंगी। अपूरणीय यादों और हमेशा मुझे प्रेरणा देने के लिए रोहित का धन्यवाद।’

श्वेता और रोहित मित्तल की दोस्ती पांच वर्ष पहले शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों दो साल तक लिव इन में रहे और साल 2017 में सगाई कर ली। दोनों की मुलाकात फैंटम फिल्म्स के दौरान हुई थी और यहीं से उनकी नजदीकियां शुरू हुईं। श्वेता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 2002 में ‘मकड़ी’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कई फिल्मों में नजर आई जिनमें ‘इकबाल’, ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ और ‘डरना जरूरी हैं’ मौजूद हैं। हाल ही में श्वेता ने फिल्म ताशकंद फाइल् में अपने किरदार के लिए वाहवाही बटोरी थी।

]]>