एलपीजी से जुड़े ये नियम बदल गए हैं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 01 Dec 2020 09:40:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आज से बैंकिंग, एलपीजी से जुड़े ये नियम बदल गए हैं, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी http://www.shauryatimes.com/news/92404 Tue, 01 Dec 2020 09:40:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92404 हर महीने की शुरुआत में कुछ नियमों में बदलाव देखने को मिलते हैं। ये नियम बैंकिंग सेक्टर, एलपीजी और अन्य चीजों से जुड़े होते हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ता है। पहली दिसंबर से भी तीन बड़े बदलाव प्रभावी हो रहे हैं, जिनके बारे में जानकारी रखना सबके लिए अनिवार्य है। एक दिसंबर यानी मंगलवार से आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने के समय, पंजाब नेशनल बैंक सहित कुछ अन्य पब्लिक सेक्टर बैंकों के एटीएम से पैसों की निकासी तक के प्रावधानों में बदलाव प्रभावी हो गया है। इसके अलावा कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है।

आइए विस्तार से जानते हैं कि एक दिसंबर से कौन-कौन से नए नियम प्रभावी हो रहे हैंः

अब किसी भी दिन कभी भी किया जा सकता है आरटीजीएस

एक दिसंबर से सप्ताह के किसी भी दिन और किसी भी समय रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) प्रणाली के तहत रुपयों का हस्तांतरण किया जा सकता है। इससे पहले दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर शेष कामकाजी दिनों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक आरटीजीएस की मदद से फंड ट्रांसफर किया जा सकता था।

पीएनबी एटीएम से नकदी निकालने के नियम में बदलाव

भारतीय स्टेट बैंक ने 10 हजार रुपये से अधिक रकम की एटीएम से निकासी के लिए ओटीपी आधारित व्यवस्था शुरू की थी। अब और बैंक भी इस योजना को लागू करने में लगे हैं। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी मंगलवार से इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। इसका मतलब है कि रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक बैंक के एटीएम से पैसों की निकासी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित होगी। नए नियमों के तहत बैंक के एटीएम से 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी करने पर आपको ओटीपी की जरूरत होगी।

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में परिवर्तन

तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम में फेरबदल करती हैं। हालांकि, इस महीने भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम में इजाफा देखने को मिला है। तेल विपणन कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के मूल्य में 55 रुपये की वृद्धि की है।

 

]]>