ऐश्वर्या को देखते ही रेखा ने तुरंत लगा लिया गले और किया किस – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 15 Jan 2019 08:57:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ऐश्वर्या को देखते ही रेखा ने तुरंत लगा लिया गले और किया किस http://www.shauryatimes.com/news/27816 Tue, 15 Jan 2019 08:57:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27816 बॉलीवुड की दो खूबसूरत अदाकारा रेखा और ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती पर हर कोई फ़िदा हैं. जब ये दोनों साथ मिल जाए तो बात ही कुछ और हैं. हाल ही में रेखा और ऐश्वर्या को साथ देखा गया और इस दौरान दोनों की अच्छी बॉन्डिंग नजर आई. हाल ही में रेखा और ऐश्वर्या एक बार फिर से साथ नजर आए. दोनों एक इवेंट में गए थे जहां दोनों की गजब की बॉन्डिंग एक बार फिर से देखने को मिली.

आपको बता दें ऐश्वर्या ने रेखा को ‘मां’ तक कह दिया है. हर बार की तरह इस बार भी दोनों के बीच गहरा प्रेम देखने को मिला है. सूत्रों की माने तो दोनों कैफी आजमी की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के फंक्शन में शामिल हुई थीं. दोनों ने यहाँ एक-दूसरे को गले भी लगाया था. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो कई साल बाद दोनों ने एक-दूसरे को देखा हो. शुरुआत से ही रेखा और ऐश्वर्या के बीच खास प्रेम रहा है जो अब तक देखने को मिलता है.

https://www.instagram.com/p/Bsn-s3ED8rM/?utm_source=ig_embed

इस इवेंट में रेखा ने ऐश्वर्या को देखते ही उन्हें गले से लगा लिया और किस भी किया. वही ऐश्वर्या के वर्कफ़्रंट की बात करे तो आखिरी बार वो फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आई थीं और अब जल्द ही वो एक दूसरी फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में नजर आएंगी.

]]>