ऐसे मैन्यूफैक्चरर्स भी हैं जो 2019 की दूसरी छमाही में अपने स्मार्टफोन्स को मार्केट में करेंगे पेश – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 30 May 2019 11:23:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ऐसे मैन्यूफैक्चरर्स भी हैं जो 2019 की दूसरी छमाही में अपने स्मार्टफोन्स को मार्केट में करेंगे पेश http://www.shauryatimes.com/news/43601 Thu, 30 May 2019 11:23:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43601  कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने इस वर्ष अपने हैंडसेट को लॉन्च कर दिया है। वहीं, कई ऐसे मैन्यूफैक्चरर्स भी हैं जो 2019 की दूसरी छमाही में अपने स्मार्टफोन्स को मार्केट में पेश करेंगे। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए जाएंगे तो कुछ भारत के बाहर लॉन्च किए जाएंगे। जून में कई मिड-रेंज स्मार्टफोन्स भी मार्केट में दस्तक देंगे। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जो जून 2019 में मार्केट में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Nokia 9 Pureview: HMD Global भारत में Nokia 9 PureView को 6 जून को लॉन्च कर सकती है। इस फोन की खासियत इसका रियर कैमरा है। इस फोन में कुल मिलाकर 6 कैमरा मौजूद है। इसका रियर कैमरा पेंटा सेटअप के साथ आता है। इसमें से पांच सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। इन 5 मे से दो सेंसर RGB डाटा के साथ वहीं 3 सेंसर मोनोक्रोम डाटा है। वहीं, छठा सेंसर 3D ToF है। नोकिया के मुताबिक, ये 6 कैमरा एक साथ काम कर सकते हैं। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ASUS Zenfone 6: इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का डिजाइन दूसरे स्मार्टफोन्स के मुकाबले खास बनाया गया है। इस फोन में रियर कैमरे में ऐसा मैकेनिज्म दिया गया है जो फ्लिप होकर सेल्फी कैमरे का काम करता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। ऐसे में जब यूजर सेल्फी लेंगे तो भी उन्हें ड्यूल सेंसर ही मिलेंगे। साथ ही LED लाइट भी मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।

Samsung Galaxy M40: इस फोन को भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसे Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। इसमें Infinity-O डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आएगा। यह फोन 20,000 रुपये के आस-पास की रेंज में आएगा। साथ ही इसमें One UI पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Moto Z4: इस फोन को Amazon पर लिस्ट किया गया है। इस फोन को जून में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में ग्लॉसी फिनिश बॉडी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 6.4 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 x 1080 है। साथ ही यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी क इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W TurboPower को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Honor 20 सीरीज: Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20 Lite को भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। Honor 20 Pro की बात करें तो इसकी कीमत 599 यूरो यानी करीब 46,500 रुपये है। यह इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.7 फीसद है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड पैनल में दिया गया है। यह सेंसर पावर बटन पर ही मौजूद है। इसे फैंटम ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

]]>