ऑपरेशन जारी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Mar 2021 04:56:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शोपियां : पूरे इलाके की घेरा बंदी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, ऑपरेशन जारी http://www.shauryatimes.com/news/105422 Sun, 14 Mar 2021 04:56:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105422 दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में शनिवार रात शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि अभी मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। इससे पहले सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी को घेर लिया है।

वहीं देर रात आतंकियों ने छह नागरिकों को बंधक बना लिया था, जिन्हें सुरक्षाबलों ने छुड़ा लिया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।

बता दें कि शोपियां जिले के रावलपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ तथा पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की।

हालांकि, सुरक्षाबलों ने उन्हें समर्पण के कई मौके दिए पर वे लगातार फायरिंग करते रहे। इस पर जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बीच छह नागरिकों को आतंकियों ने बंधक बना लिया। इन्हें सुरक्षाबलों ने सुरक्षित निकाला तब जाकर परिवार वालों को राहत मिली।

इससे पहले 11 मार्च को अनंतनाग में 18 घंटे चली मुठभेड़ में जैश के दो आतंकी ढेर किए गए थे। मारे गए आतंकियों से एके 47 राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड व गोलियां बरामद की गई थी। नौ मार्च को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के तुजर शरीफ इलाके में आतंकी संगठन अल-बद्र के चीफ  अब्दुल गनी ख्वाजा को मार गिराने में सफलता हाथ लगी थी।

वहीं उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शनिवार सुबह आतंकियों ने पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला कर दिया था। इसमें दो एसपीओ घायल हो गए। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया पर आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। घायल एसपीओ मोहम्मद अफजल और आजाद अहमद को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सोपोर के एसएसपी जावेद इकबाल ने बताया कि इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। एक को शुरुआती चिकित्सा के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि दूसरे का इलाज जारी है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमले के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ  के आला अधिकारी मौके पर जायजा लेने पहुंचे। हमले के बाद आसपास के इलाके को घेरे में लेने के बाद एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

]]>