ऑफिस टूटता देख भड़की कंगना रनौत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 09 Sep 2020 06:30:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ऑफिस टूटता देख भड़की कंगना रनौत, रेनोवेशन में न‍ियमों के उल्‍लंघन का आरोप http://www.shauryatimes.com/news/83369 Wed, 09 Sep 2020 06:30:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83369 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय मुंबई में नहीं हैं लेकिन कुछ ही देर में वह मुंबई पहुँचने वाली है. वैसे उनके मुंबई पहुँचने से पहले उनके ऑफिस को तोड़ा जा रहा है. जी हाँ, दरअसल बीते दिनों ही कंगना ने उद्धव सरकार से पंगा ले लिया जो उन्हें महंगा पड़ गया है.

जी दरअसल आज बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है. एक वेबसाइट से बातचीत में बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने कहा कि ‘हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.’

आगे बीएमसी अफसरों ने यह भी कहा कि, ‘कंगना के दफ्तर के अंदर कई अवैध निर्माण किए गए हैं और इसलिए कार्रवाई की जाएगी. हम औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं और कागज तैयार किए जा रहे हैं, एक बार कागज तैयार हो गया, फिर बीएमसी की टीम अवैध निर्माण को ध्वस्त करने जाएगी.’ वैसे आप सभी जानते ही होंगे बीते दिनों ही बीएमसी टीम ने कंगना रनौत के दफ्तर का मुआयना किया था और पाया था कि ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कई अवैध निर्माण किया गया है. वैसे कंगना के ऑफिस को तोड़ने पहुंची बीएमसी की तस्वीरों को हाल ही में कंगना ने शेयर किया है. वहीं इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा है, ‘Babur and his army #deathofdemocracy’

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट कर कंगना ने लिखा है- ‘I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy Slightly smiling face’. आप सभी को हम यह भी बता दें कि इसके पहले भी कंगना ने कई ट्वीट किये थे. उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, ‘मेरे आने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे ऑफिस के बाहर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी कर रहे हैं. मैं वादा करती हूं कि महाराष्ट्र के सम्मान के लिए खून देने के लिए तैयार हूं. ये कुछ नहीं है, चाहे तो सबकुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं लगातर ऊंची होती जाएंगी.’

]]>