ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को भरोसा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 17 Nov 2020 10:07:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 25 साल का ये बल्लेबाज बन सकता है कोहली की जगह अगला कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को भरोसा http://www.shauryatimes.com/news/90577 Tue, 17 Nov 2020 10:07:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90577 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर पर सबकी नजर है। पिछले कुछ सालों में इस युवा बल्लेबाज ने शानदार खेल से अपनी जगह टीम में पक्की की है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई।

साल 2018 में गौतम गंभीर ने बीच टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर को दिल्ली की कप्तानी सौंपी थी। उन्होंने 23 साल के इस युवा को टीम के भविष्य के लिए बेहतर बताया था। अय्यर ने 40 गेंद पर 93 रन की पारी खेली थी जिससे उनके दमदार छवि का पता चला था। इसके बाद से ही बतैर कप्तान श्रेयस ने कई बेहतरीन पारियां खेली है।

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी जो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने श्रेयस को बेहतर कप्तान बताया है। कैरी ने उम्मीद जताई कि वह एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी करेंगे। उन्होंने कहा, “इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि उनके अंदर एक दिन भारतीय टीम की अगुआई करने की क्षमता है। मैं समझता हूं कि श्रेयस एक बहुत ही बेहतरीन कप्तान बनने की तरफ अग्रसर हैं।”

]]>