ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलने से पहले चिंता में है पुजारा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 17 Nov 2020 10:02:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलने से पहले चिंता में है पुजारा, टीम को किया आगाह http://www.shauryatimes.com/news/90574 Tue, 17 Nov 2020 10:02:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90574 भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा कई मायने में यादगार होने वाला है। टीम इंडिया कोरोना संक्रमण फैलने के बाद पहली बार किसी विदेशी दौरे पर पहुंची है। यहां टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले कुछ चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि कुकाबुरा गेंद से खेलना मुश्किल होने वाला है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला और एक मात्र डे नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2019 खेला था। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पारी और 46 रन से जीत हासिल की थी।

पीटीआई से बात करते हुए पुजारा ने कहा, “गुलाबी गेंद के साथ खेलना बेहद अलग अनुभव होगा क्योंकि रफ्तार और उछाल दोनों ही अलग रहेगा। हम ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी कुकाबुरा गेंद (भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एसजी की गुलाबी गेंद से खेला था) से खेलने वाले हैं जो थोड़ी सी अलग रहने वाली है।”

आगे उन्होंने कहा, “एक खिलाड़ी और टीम के तौर पर जितनी जल्दी संभव हो सके इस बात को स्वीकार करना होगा और इसके मुताबिक (गुलाबी रंग और रौशनी) ढंलना होगा। गुलाबी गेंद के साथ थोड़ा अंतर रहेगा। बाकी समय की तुलना में शाम के वक्त यह और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहने वाले है लेकिन जैसे जैसे आप इससे ज्यादा खेलेंगे और इसको लेकर ज्यादा अभ्यास करेंगे तो आपको इसके आदी हो जाएंगे। इसमें थोड़ा वक्त लगने वाला है।”

]]>