ऑस्ट्रेलिया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Dec 2019 07:21:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में सिर्फ भारत ही दे सकता है मात: वॉन http://www.shauryatimes.com/news/67687 Tue, 03 Dec 2019 07:21:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67687 ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इस साल अपने घर में पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसने चार में जीत दर्ज की है जबकि एक ड्रॉ रहा है. ऑस्ट्रेलिया को यह ड्रॉ जनवरी में भारत के खिलाफ खेलना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि केवल भारत ही एक ऐसी टीम है जो मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा सकती है.

माइकल वॉन ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया  के बीच समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया को इन परिस्थितियों में हराने के लिए सिर्फ भारतीय टीम  के पास ही उपकरण मौजूद है.’ भारतीय टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. 

ऑस्ट्रेलिया की अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ यह लगातार पांचवीं सीरीज जीत है और हर बार कंगारूओं ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया है. वहीं, पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में यह लगातार 14वीं टेस्ट हार है. इस मैदान पर पाकिस्तान की यह दूसरी हार है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल में घर में एक भी मैच नहीं हारी है. 

बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया  को पिछली सीरीज में उसके घर में ही 2-1 से हराया था. विराट कोहली की टीम ने तब ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड और मेलबर्न में हराया था. पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में उसे हार झेलनी पड़ी थी. सिडनी में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. 

]]>
एशेज के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान: ऑस्ट्रेलिया http://www.shauryatimes.com/news/50138 Fri, 26 Jul 2019 12:32:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50138 ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को एशेज के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान टिम पेन में हाथों में है। वहीं, बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट तीनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज की शुरुआत एक अगस्त से एजबेस्टन के मैदान में होगी।

]]>
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच लगातार चल रही हैं राजनयिक बैठकें, http://www.shauryatimes.com/news/35084 Sat, 09 Mar 2019 06:27:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35084 एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने प्रयासों को समन्वित करने के लिए लगातार नियमित राजनयिक बैठकें कर रहे हैं.

पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल डेव ईस्टबर्न ने वाशिंगटन में शुक्रवार देर रात टिप्पणी कर यह स्पष्ट किया कि राजनयिक समूह की बैठकें लगातार जारी रहेगी.

उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब गुरुवार को अमेरिका हिंद प्रशांत कमानके प्रमुख एडम फिल डेविडसन ने सिंगापुर में सुझाव दिया था कि चार देशों के समूह को अब खत्म कर देना चाहिए.

]]>