ओडिशा में सड़क परियोजनाओं पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी केंद्र सरकार : गडकरी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 07 Feb 2019 05:56:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ओडिशा में सड़क परियोजनाओं पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी केंद्र सरकार : गडकरी http://www.shauryatimes.com/news/31014 Thu, 07 Feb 2019 05:56:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31014 केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यहां कहा कि केंद्र राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) बनाने पर लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में एनएच की लंबाई पिछले चार वर्षों में दोगुनी हो गई है, जो 2014 में 4,632 किमी से बढ़कर 2018 में 9,426 किमी हो गई है. गडकरी ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ओडिशा में पारादीप रिफाइनरी में पॉलीप्रोपेलीन संयंत्र और 11,000 करोड़ रुपये के एनएच सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

उन्होंने ढेकनाल के कामाक्षीनगर में 132 किमी की कुल लंबाई की तीन एनएच परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनकी लागत 2345 करोड़ रुपये है. इन परियोजनाओं में एनएच 200/23 के तलचर-कामाख्यानगर खंड, एनएच 200 के कामाख्यानगर-डबरी खंड और एनएच 200 के डबरी-चंदिखोल खंड को चार लेन का करना शामिल है. उन्होंने 431 करोड़ रुपये की बंदरगाह परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया और पारादीप बंदरगाह में 3206 करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

गडकरी ने कहा कि ओडिशा में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की एनएच परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. गडकरी ने घोषणा की कि 5,000 करोड़ रुपये की लागत से पारादीप से कलिंगनगर से धामरा तक महानदी और ब्राह्मणी को मिलाकर 262 किलोमीटर लंबा जलमार्ग विकसित किया जाएगा. यह जलमार्ग 200 लाख टन कार्गो ले जाएगा और राज्य के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा. यह ओडिशा में कोयला, लोहा और इस्पात और अन्य उद्योगों को बढ़ावा देगा और स्थानीय आबादी के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा करेगा.

]]>