और हो गई दर्दनाक मौत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 05 Dec 2019 06:46:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बीच मैदान पर युवा क्रिकेटर मिथुन को आया हार्ट अटैक, और हो गई दर्दनाक मौत http://www.shauryatimes.com/news/67929 Thu, 05 Dec 2019 06:46:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67929 क्रिकेट के मैदान किसी के लिए खुशियां लेकर आता है तो किसी के लिए गम भी लेकर आता है। अक्सर क्रिकेट के मैदान पर हादसे होते रहते हैं, जिसमें गंभीर चोट से लेकर खिलाड़ियों की मौत तक हो जाती है। घरेलू स्तर के मुकाबलों में ऐसा होना आम बात हैं, जहां खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। यहां तक कई खिलाड़ी मौत के मुंह में चले जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हुआ है, जहां बीच मैदान पर पहले क्रिकेटर को हार्ट अटैक आया और फिर उसकी जान चली गई।

नई दुनिया की खबर के मुताबिक, मामला मंगलवार का है जब अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम क्रिकेट स्टेडियम एक प्रैक्टिस मैच के दौरान अंडर 23 वर्ग के खिलाड़ी मिथुन देबबर्मा को मैदान पर दिल का दौरा पड़ा। आनन-फानन में साथी खिलाड़ी उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसी दौरान क्रिकेटर मिथुन देबबर्मा ने दम तोड़ दिया। क्रिकेटर की मौत से परिजन ही नहीं, बल्कि साथी खिलाड़ी भी दुखी हैं।

मिथुन कर रहे थे फील्डिंग

बताया जा रहा है कि त्रिपुरा की टीम प्रैक्टिस मैच खेल रही थी। इसी प्रैक्टिस मैच में मिथुन देबबर्मा फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन अचानक वो मैदान में गिर पड़े। मिथुन को बेहोशी की हालत में देखकर साथी खिलाड़ी उनकी ओर दौड़े। मैदान पर बेसुध पड़े मिथुन को साथी खिलाड़ियों ने उठाया और पास के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने भी मिथुन की मौत की वजह हार्ट अटैक ही बताई।

डॉक्टरों के मुताबिक, खिलाड़ी मिथुन देबबर्मा को गंभीर हार्टअटैक आया। इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक की वजह जानने के लिए डॉक्टरों ने उनका पोस्टमॉर्टम कराने का फैसला किया। बहरहाल, मिथुन देबबर्मा की असामयिक मौत से त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन और उनके साथ खिलाड़ी स्तब्ध हैं। हादसे की खबर सुनकर त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मानिक शाह और राज्य के कई क्रिकेटर भी अस्पताल खिलाड़ी के परिवार का ढांढस बंधाने पहुंचे।

]]>