कई की हालत गंभीर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 10 Mar 2019 06:01:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 वेनेजुएला में गुल हो गई बिजली, डायलसिस ना होने से 15 मरीजों की मौत, कई की हालत गंभीर http://www.shauryatimes.com/news/35237 Sun, 10 Mar 2019 06:01:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35237  वेनेजुएला में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण किडनी की बीमारी से पीड़ित 15 लोगों का डायलसिस नहीं हो पाने से उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन कोडेविडा के निदेशक फ्रांसिस्को वालेन्सिया ने कहा, ‘‘कल और आज के बीच डायलसिस नहीं हो पाने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई.’’

बढ़ सकती हैं मरीजों की संख्या

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों की किडनी खराब हो गई हैं, वे मुश्किल स्थिति में हैं. हम करीब 95 प्रतिशत डायलसिस इकाइयों की बात कर रहे हैं जो विद्युत संकट के कारण बंद हो गईं. आज इनकी संख्या 100 फीसदी पहुंचने की आशंका है.’’

साइबरनेटिक्स हमले के कारण नहीं बहाल हो रही बिजली आपूर्ति

इस बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शनिवार को दावा किया कि एक नए ‘‘साइबरनेटिक्स’ हमले के कारण प्राधिकारियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में मुश्किलें पेश आई. मादुरो ने काराकस में समर्थकों को बताया कि करीब 70 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, तभी ‘‘उचित तरीके से काम कर रहे एक जनरेटर पर एक और साइबरनेटिक्स हमला हुआ और जो सफलता मिली थी, उस पर पानी फिर गया.’’

बिजली आपूर्ति के लिए सड़कों पर उतरे थे लोग

इस बीच, वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने शनिवार को लोगों से देशभर में जूलुस निकालने का आह्वान किया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. उल्लेखनीय है कि गुइदो, मादुरो को सत्ता से बेदखल की कोशिशों में जुटे हैं और स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर चुके हैं. गुइदो को अमेरिका समेत 50 देशों का समर्थन प्राप्त है.

]]>