कई घायल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 16 Dec 2020 08:52:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी के सम्‍भल में बड़ा हादसा, बस और गैस टैंकर की टक्‍कर, आठ लोगों की मौत, कई घायल, देखें सूची http://www.shauryatimes.com/news/94482 Wed, 16 Dec 2020 08:52:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94482 आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह 10:15 बजे के करीब अलीगढ़ डिपो की सरकारी बस और गैस के टैंकर के बीच सम्भल के धनारी थानाक्षेत्र के ग्राम मानकपुर की मढैया के निकट जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्‍त थी की आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कैंटर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। मौके पर बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।

घटना स्थल पर एसपी चक्रेश मिश्र के अलावा कई थानों की फोर्स पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने हाईवे के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अभी भी कैंटर में चालक का शव फंसा हुआ है और उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कैंटर के पहिए के नीचे भी एक शव दबा हुआ है। उसे भी निकालने का प्रयास हो रहा है। मौके से आठ शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी कई और के मरने की संभावना पुलिस ने बताई है। राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

कोहरा बना काल

सुबह दस बजे तक कोहरा जारी रहा। ऐसे में सड़कों पर विजिबिलिटी पूरी तरह से 50 मीटर से भी कम हो चुकी है। इस हादसे के पीछे भी विजिबिलिट का कम होना ही प्रमुख कारण रहा है। मुरादाबाद मंडल में इससे पहले भी कोहरे में कई हादसे हो चुके हैं।

ऐसे हुआ हादसा

कैंटर गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था जबकि सरकारी बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैंटर ने गन्ना लदी ट्राली से साइड लिया। कोहरा तेज था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक क‍िया। उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया। इसके बाद अफरातफरी मच गई।

घायलों की सूची

1- रोहित कुमार (25) पुत्र जगदीश चंद्र निवासी चन्दौसी।

2- लक्ष्मण (50) पुत्र ओमप्रकाश निवासी हरपाल नगर मुरादाबाद।

3-नजारूल (30) पुत्र दुल्हे हसन निवासी बड़ी मैनाठेर मुरादाबाद।

4- कुशनुदा (52) पत्नी नसीम अहमद निवासी सिवारा बिजनौर

5- जरीना (20) पुत्री निजामुद़्दीन निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़

6- दिनेश (40) पुत्र मुरारी लाल निवासी मोहल्ला महाजन चन्दौसी

7- नसीम अहमद (55) पुत्र निजामुद़्दीन निवासी सिवारा बिजनौर

8- मुजाहिद (22) पुत्र फते मोहम्मद निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़

9- मायरा (2) पुत्री मुजाहिद निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़

10- रविनाथ (55) पुत्र सतपाल निवासी स्टेशन रोड बहजोई

11-तौहीद अहमद (38) पुत्र रईस अहमद निवासी बिसौली बदायूं

12-अजयपाल (50) पुत्र सियाराम निवासी चन्दौसी

13-विक्की (38) पुत्र विनोद कुमार निवासी चन्दौसी

14-राजू (40) पुत्र मंगली निवासी मुरादाबाद

15-आरिफ (40) पुत्र फकरूद्दीन निवासी नवादा कुढ़ फतेहगढ़

16-अखलाक (50) पुत्र नत्थू निवासी लहरा कमंगर सम्भल

17-कैला शर्मा (30) पत्नी ओमप्रकाश निवासी नागर पुखरा उघैती

18-पंकज कुमार (30) पुत्र संतोष शर्मा निवासी नागरपुखरा उघैती

19-वाहिद (25) पुत्र जाहिद निवासी इब्राहीमपुर बिलारी मुरादाबाद

20-जावेद (12) पुत्र जरीफ निवासी सहसपुर बिलारी मुरादाबाद

21-इमराना (25) पत्नी मोहम्मद नबी निवासी गुन्नौर

]]>
हांगकांग में पुलिस की रोकटोक से भड़के प्रदर्शनकारी, आंदोलन के दौरान चाकूबाजी, कई घायल http://www.shauryatimes.com/news/63050 Mon, 04 Nov 2019 06:25:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=63050 हांगकांग में रविवार को लोकतंत्र की मांग वाले आंदोलन में भारी तोड़फोड़ हुई और खूनखराबा हुआ। एक मॉल में बने रेस्टोरेंट में आंदोलनकारियों ने तोड़फोड़ की। इसी दौरान आंदोलनकारियों की पिटाई से गुस्साए एक युवक ने चाकू से लोगों पर हमला कर दिया और कई लोगों को घायल कर दिया। घटना में एक स्थानीय राजनीतिक नेता के भी चोट आने की खबर है।

रविवार शाम को महानगर के सिटी प्लाजा इलाके में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शित करते हुए हमेशा की तरह आंदोलन की शांत शुरुआत हुई। लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस की रोकटोक शुरू होते ही युवा आंदोलनकारी भड़क गए। इसके बाद सरकारी और चीनी लोगों के स्वामित्व वाली संपत्तियों की तोड़फोड़ शुरू हो गई। नारेबाजी करते युवा एक मॉल में घुस गए और वहां तोड़फोड़ की। इसी दौरान वहां बने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ से भय का वातावरण पैदा हो गया और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। इसी दौरान चाकूबाजी की वारदात हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए।

बता दें कि शनिवार को भी हांगकांग में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शनों के दौरान सेंट्रल हांगकांग में स्थित एक मेट्रो स्टेशन तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया गया। यही नहीं चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हांगकांग स्थित कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। इससे दफ्तरों और कारोबार से वापस लौट रहे लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और वे घंटों की देरी से अपने घर पहुंचे।

शिन्हुआ ने हांगकांग में अपने कार्यालय में लोकतंत्र समर्थकों के हमले को बर्बर कार्रवाई बताया था। वहीं हांगकांग पत्रकार संघ ने मीडिया पर हमले की घटनाओं को रोकने की मांग की है। हांगकांग में चीन के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के बीच चीन की सरकारी समाचार एजेंसी पर हमले की यह पहली घटना थी। इन हमलों के ठीक एक दिन पहले सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने हांग कांग में हिंसा पर लगाम लगाने की बात कही थी। मामले में 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।

]]>
आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल http://www.shauryatimes.com/news/51525 Tue, 06 Aug 2019 05:47:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51525 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह बस की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। ट्रैक्टर-ट्राली सवार सभी श्रद्धालु सावन माह के सोमवार को बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर दर्शन करने गए और वहां से बिल्हौर कानपुर लौट रहे थे। एंबुलेंस से जिला अस्पताल व लखनऊ के ट्रामा सेंटर भिजवाया है। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

सावन के तीसरे सोमवार को बिल्हौर कानपुर से श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए लोधेश्वर महादेव मंदिर बाराबंकी ट्रैक्टर ट्राली से गए थे। देर रात दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु बिल्हौर लौट रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राली और ट्रैक्टर उछलकर एक्सप्रेस वे पर ही पलट गए और उसमें सवार कुछ लोग दब गए। वहीं कुछ श्रद्धालु उछल कर डिवाइडर और एक्सप्रेस वे पर आ गिरे।

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और यातायात थम गया। सूचना होते ही यूपीडा कर्मचारी व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए। इस बीच बिर्राखानपुर बिल्हौर कानपुर निवासी 60 वर्षीय गोकरन पुत्र नन्हा व 40 वर्षीय रामकुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप की मौत हो गई। यूपीडा कर्मचारियों ने घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर व जिला अस्पताल उन्नाव भेजा। इनमें से कई की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। ट्रॉली पलटने से एक्सप्रेस-वे पर आवागमन बाधित हो गया। यूपीडा के कर्मियों ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर व ट्राली को किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया। करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित रहा।

]]>
जुलूस के दौरान एक पुलिसकर्मी ने समूह के बीच घुसा दी अपनी कार, 10 लोगों की मौत, कई घायल http://www.shauryatimes.com/news/40580 Tue, 23 Apr 2019 06:57:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40580 पूर्वोत्तर नाइजीरिया में ईस्टर के अवसर पर एक जुलूस के दौरान एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार बच्चों के एक समूह के बीच घुसा दी जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए. सरकारी पुलिस प्रवक्ता मैरी मल्लुम ने बताया कि यह घातक घटना रविवार देर रात हुई, जब एक ‘ऑफ ड्यूटी’ पुलिसकर्मी ने कार जुलूस में घुसा दी.

मल्लुम ने कहा, ‘‘10 लोगों की मौत हो गई जिनमें पुलिसकर्मी और अर्द्धसैन्य बल का एक सदस्य भी शामिल था. अर्द्धसैन्य बल का सदस्य पुलिसकर्मी के साथ था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चला कि पुलिसकर्मी और उसका मित्र वर्दी में नहीं थे. उन पर नाराज भीड़ ने हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई.’’ 

मल्लुम ने कहा, ‘‘अन्य 30 बच्चे घायल हो गए और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. मामले की जांच जारी है.’’

गोम्बे में ब्वॉयज ब्रिगेड के प्रमुख इसाक क्वादांग ने कहा कि कार चालक का बच्चों के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद कार चालक ने गुस्से में कार भीड़ में घुसा दी. उसने जानबूझकर ऐसा किया.

]]>
पुर्तगाल में सड़क हादसा: पर्यटक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 29 लोगों की मौत, कई घायल http://www.shauryatimes.com/news/40075 Thu, 18 Apr 2019 06:50:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40075  पुर्तगाल के मेडिरा द्वीप में एक पर्यटक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 28 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है. पुर्तगाल के सरकारी रेडियो और टेलीविजन के मुताबिक, मेडिरा द्वीप पर यह हादसा बुधवार देर रात हुआ. 

डियारियो डी नोटिसियास अखबार के अनुसार मृतकों में 11 पुरुष 17 महिलाएं शामिल हैं. अखबार ने बताया कि यह सभी लोग जर्मन नागरिक थे. इस दुर्घटना में बस का चालक और गाइड के भी घायल होने की जानकारी मिल रही है.

पर्यटक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिरकार यह बस हादसा हुआ कैसे.

एक डॉक्टर ने संवाददाताओं से बताया कि एक अन्य घायल महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डिसूजा ने पुर्तगाली टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘मैं दुख की इस घड़ी में सभी पुर्तगाली लोगों की ओर से दुख व्यक्त करता हूं और पीड़ितों के परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करता हूं जिनके बारे में मुझे बताया गया है कि वे सभी जर्मन हैं.’’ 

उन्होंने बताया कि वह रात में मदीरा जांएगे. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से संपर्क करके घटना पर दुख व्यक्त किया.

]]>
बुरहानपुर में कोल्ड स्टोरेज में धमाका, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल http://www.shauryatimes.com/news/6216 Wed, 18 Jul 2018 09:46:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6216 जिले में लुकमान फ्रूट कंपनी के कोल्ड स्टोरेज में बुधवार दोपहर अचानक धमाका हो गया। घटना में तीन मजदूरों की मौत की खबर है और कई मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद बुरहानपुर और महाराष्ट्र से पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। अभी साफ नहीं हो पाया है कि कोल्ड स्टोरेज में अचानक धमाका कैसे हो गया। सूचना मिलने के बाद मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद मजदूरों के शरीर के अलग-अलग हिस्से दूर जा गिरे। इस भयानक मंजर को देख वहां मौजूद हर कोई सहम गया।जिले में लुकमान फ्रूट कंपनी के कोल्ड स्टोरेज में बुधवार दोपहर अचानक धमाका हो गया। घटना में तीन मजदूरों की मौत की खबर है और कई मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद बुरहानपुर और महाराष्ट्र से पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। अभी साफ नहीं हो पाया है कि कोल्ड स्टोरेज में अचानक धमाका कैसे हो गया। सूचना मिलने के बाद मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद मजदूरों के शरीर के अलग-अलग हिस्से दूर जा गिरे। इस भयानक मंजर को देख वहां मौजूद हर कोई सहम गया।

]]>