कपिल शर्मा शो में सिद्धू की वापसी पर भारती ने दिया चौकाने वाला बयान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 19 Mar 2019 07:18:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कपिल शर्मा शो में सिद्धू की वापसी पर भारती ने दिया चौकाने वाला बयान http://www.shauryatimes.com/news/36398 Tue, 19 Mar 2019 07:18:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36398 आप सभी को याद हो कुछ समय पहले ही पुलवामा आतंकी हमले पर दिए अपने विवादित बयान की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था उन्हें शो से बेघर होना पड़ा था और उसके बाद कई लोगों के बयान आए थे. ऐसे में हाल ही में इसे लेकर भारती सिंह यानी तितली यादव का बयान आया है. आपको याद हो कुछ समय पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद ट्विटर पर उनको ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटाने की एक मुहिम छिड़ गई थी, जिसके बाद शो के निर्माताओं ने यह फैसला किया कि सिद्धू को शो से बाहर निकालने में ही भलाई है.

वहीं नवजोत सिंह सिद्धू को हटाने के बाद शो में अर्चना पूरन सिंह को लिया गया है जो इस समय शो की जज है. ऐसे में हाल ही में भारती ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘सिद्धू जी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. जब वो शो से हटे थे तब भी मेरे पास काफी कॉल आए थे, उस समय भी मैंने यही कहा था. मैं खुद शो के दो एपिसोड में नहीं थी, इसलिए मैं उनके कमबैक पर कुछ भी नहीं कह सकती हूं. वैसे हमारे लिए सिद्धू जी और अर्चना जी में कोई खास अंतर नहीं है. अर्चना जी ने सिद्धू जी की जगह को काफी हद तक भर दिया है. वो भी सिद्धू जी की तरह काफी हंसती हैं, जिस कारण लोगों को मजा आता है. हम दोनों का ही बहुत सम्मान करते हैं.’

आप सभी को बता दें कि इसी के साथ आगे बात करते हुए भारती सिंह ने कहा कि, ‘मैंने अर्चना जी और सिद्धू जी के साथ ही अपना करियर शुरू किया था. मुझे दोनों ने ही बहुत सपोर्ट और प्यार दिया है. मेरे लिए तो अगर दोनों ही शो पर आ जाते हैं तो और अच्छा होगा.’

]]>