करण जौहर भी आये नज़र – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 29 Dec 2018 10:52:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची ये अभिनेत्रियां, करण जौहर भी आये नज़र, देखें तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/24977 Sat, 29 Dec 2018 10:52:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24977

बॉलीवुड के सबसे चहेते ड्रेस स्टाइलिस्ट में से एक मनीष मल्होत्रा भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। ज्यादा अभिनेत्रियां मनीष के तैयार किये आउटफिट पहनती हैं। नया साल आने को है और इस बीच बॉलीवुड में खूब पार्टियां भी होंगी तो लगता है इसी सिलसिले में तमाम हीरोइनें मनीष के घर पहुंचने लगी हैं। गुरुवार को नुशरत भरुचा जब मनीष के घर पहुंची तो इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं।

नुशरत भरुचा को आप सबने हिट फ़िल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में देखा है। नुशरत के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम भी मनीष से मिलने उनके घर पहुंची।

वाणी कपूर और सोफी चौधरी भी मनीष के घर पर कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं।

अभिनेत्री डायना पेंटी भी मनीष के घर पहुंची थीं। ज़ाहिर है ये सभी अभिनेत्रियां अपना न्यू ईयर आउटफिट के लिए मनीष के घर पहुंची।

करण जौहर भी मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे थे और कुछ इस अंदाज़ में नज़र आये। करण भी अपने आउटफिट पर काफी ध्यान देते हैं।

]]>