करतारपुर कॉरिडोर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 27 Aug 2020 12:09:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 करतारपुर कॉरिडोर जाने के लिए पुल अपनी तरफ पुल बनाएगा पाकिस्तान, भारत का भी करेगा दौरा http://www.shauryatimes.com/news/82205 Thu, 27 Aug 2020 12:09:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82205

करतारपुर कॉरिडोर पर बनने वाले पुल के भारत की तरफ सर्वे के लिए पाकिस्तान की एक टीम आज सुबह डेरा बाबा नानक पहुंची। जबकि एक दिन पहले बुधवार को दोनों देशों की टीमों ने पाकिस्तान की तरफ बनने वाले पुल का सर्वे किया था। बीएसएफ कमानडेंट की ओर से बताया गया था कि पाकिस्तान भारत की तरफ से बने पुल से जोडने के लिए अपनी तरफ से भी एक पुल का निर्माण करना चाहता है।

इसके लिए सात इंजीनियरों की एक सर्वे टीम परियोजना के लिए सर्वेश्रण करने के लिए भारत की तरफ से बने पुल का दैरा करेगी। बता दें कि श्री करतारुप सॉहि कॉरिडोर के लिए डेरा बाबा नानक के पास जीरो लाइन पर 420 मीटर लंबा एक पुल बनाया जाना है। भारत अपनी तरफ से 100 मीटर का पुल करतापुर कॉरिडोर के उद्घाटन से दो सप्ताह पहले अक्टूबर 2019 में ही बना लिया था। 

जबकि पाकिस्तान की तरफ 320 मीटर का पुल इसके सेकेंड फेज में बनाया जाना है। बता दें कि एक 4.7 किलोमीटर लंबा मार्ग जो भारत के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक साहिब और पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को जोड़ता है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत की ओर से करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था।

]]>
भारत और पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बातचीत हो सकती http://www.shauryatimes.com/news/47197 Sun, 30 Jun 2019 05:50:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47197 भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बातचीत हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर वार्ता के लिए पाकिस्तान के साथ तारीख प्रस्तावित की है. हलांकि, अभी तक दोनों देशों से आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. हाल ही में भारत की ओर से ये बयान आया था कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत के प्रस्तावों को मानने से मना कर दिया है, साथ ही इस पर पाकिस्तान ने कुछ नियम और शर्तें भी लगाई थी. पाकिस्तान ने इसे लेकर भारत के लगभग सभी प्रस्तावों को मानने से इनकार कर दिया था.

]]>
भारत और पाकिस्तान की सरकारें पूरी तरह प्रतिबद्ध: करतारपुर कॉरिडोर http://www.shauryatimes.com/news/46412 Mon, 24 Jun 2019 06:24:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46412 करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान की सरकारें पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, तभी तो निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। भारत-पाकिस्तान को विभाजित करती डेरा बाबा नानक सेक्टर की जीरो लाइन के दोनों ओर उड़ते धूल के गुबार, काम कर रहे मजदूर, इंजीनियर और विशेषज्ञ, बड़े-बड़ी मशीनें, मिट्टी व लोहे से भरे बड़े-बड़े टिप्परों का शोर सुन कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर दोनों देशों की सरकारें वचनबद्ध हैं। तेज हवाओं से उड़ने वाले मिट्टी के गुबार सीमाओं का बंधन तोड़कर एक दूसरे में समा जाते हैं।

]]>