करवाचौथ से पहले साड़ी पहनकर सुरभि ने मचाया धमाल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 02 Nov 2020 10:13:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 करवाचौथ से पहले साड़ी पहनकर सुरभि ने मचाया धमाल, ससुर संग मारे गप्पे http://www.shauryatimes.com/news/89166 Mon, 02 Nov 2020 10:13:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89166 करवाचौथ का त्योहार इस साल 4 नवम्बर को मनाया जाने वाला है। अब इसी बीच ‘नागिन 5’ स्टार सुरभि चंदना ने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कर सभी को दीवाना बना डाला है। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में सुरभि चंदना बहुत बेहतरीन नजर आ रहीं हैं। वैसे सुरभि का नया लुक इंटरनेट की दुनिया में हंगामा मचा रहा है।

तस्वीरों में सुरभि चंदना ने ब्लू पिंक कलर की डिजाइन साड़ी पहनी है जो दिलकश दिख रही है। वैसे इस साड़ी का ब्लाउज फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। आप देख सकते हैं हर तस्वीर में सुरभि चंदना बड़े ही शान से कैमरे को पोज देते दिखाई दे रहीं हैं। वैसे फैंस सुरभि चंदना के इस लुक को काफी अच्छा बता रहे हैं।

आप देख रहे होंगे ‘नागिन 5’ में इन दिनों सुरभि चंदना डबल रोल में दिखाई दे रहीं हैं जो फैंस को अच्छा लग रहा है। ‘नागिन 5’ में आया यह ट्विस्ट बड़ा मजेदार है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सेट पर सुरभि चंदना अपनी को-स्टार के साथ खूब पोज देती नजर आ रहीं हैं। इसके अलावा वह अपने ऑन-स्क्रीन ससुर यानि प्राग त्यागी से भी गप्पे मार रहीं हैं। वैसे नागिन 5 में वीर की जान पर खतरा मंडराने वाला है और यह बात पता चलने के बाद बानी वीर को बचाने के लिए अपने नागिन अवतार में आएंगी। फ़िलहाल तस्वीरों के बारे में बात करें तो यह फैंस को बेताब कर देने वाली हैं जो आप भी देख सकते हैं।

]]>