कहा- ‘वेनेजुएला के मामले पर लगातार सहयोग दे रहे हैं’ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 30 Mar 2019 06:36:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमेरिका ने की भारत की तारीफ, कहा- ‘वेनेजुएला के मामले पर लगातार सहयोग दे रहे हैं’ http://www.shauryatimes.com/news/37389 Sat, 30 Mar 2019 06:36:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=37389 एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि वेनेजुएलाई तेल के निर्यात पर प्रतिबंध संबंधी अमेरिकी प्रयासों को भारत का काफी सहयोग मिल रहा है. वेनेजुएला के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि एलियॉट अब्राम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि हमने भारतीय कंपनियों और भारत सरकार से संपर्क किया है और हमें उसने काफी सहयोग मिला है जिससे हम बहुत खुश हैं.’’

अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को देश के अंतरिम नेता के रूप में मान्यता दी है.  मादुरो की सत्ता पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका ने भारत समेत दुनियाभर के देशों से कहा है कि वे वेनेजुएला से तेल आयात करना बंद कर दें अन्यथा अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करें.

ट्रम्प प्रशासन ने हालिया सप्ताहों में इस संबंध में भारत के प्रयासों की प्रशंसा की है. वेनेजुएला के तेल मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उसने भारत को तेल का निर्यात रोक दिया है.

]]>