कहा- ‘हमारी तरफ मत देखो…’ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 10 Jan 2020 12:11:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बच्चो के सामने ड्राइवर संग माँ बनाने लगी संबंध, कहा- ‘हमारी तरफ मत देखो…’ http://www.shauryatimes.com/news/73481 Fri, 10 Jan 2020 12:11:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73481 आजकल आ रहे अपराध के मामले सभी को चौकाने वाले हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह बेंगलुरु का है. यहाँ एक औरत को अपने ही ड्राइवर से प्यार हो गया और केवल इतना ही नहीं उस औरत ने अपने बच्चों के सामने ही ड्राइवर को किस किया और जब महिला ने देखा कि उसके बच्चे उसे देख रहे हैं तो उसने कहा कि मेरी तरफ मत देखो. अपना काम करो. मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पति ने उससे तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रखी थी और महिला ने कोर्ट में अपील की थी तलाक की अर्जी को खारिज कर दिया जाए लेकिन इस समय कोर्ट ने भी महिला की अपील को खारिज कर दिया है. मिली खबर के मुताबिक बच्चों के पिता ने महिला से तलाक मांगा है और बच्चे भी अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं क्योंकि उन्हें माँ पसंद नहीं है.

इस मामले में बताया गया है कि किशोर उम्र के बच्चों (बेटा-बेटी) ने तलाक की सुनवाई के दौरान कोर्ट में महिला और ड्राइवर के अनैतिक संबंधों के सबूत रख दिए. और दोनों ने उस बारे में बात की. इस दौरान सबूत देखने के बाद बाद कोर्ट में जस्टिस पीबी बजंथ्री और नटराज रंगास्वामी ने कहा कि, ”यह औरत बेहद क्रूर है. इसकी वजह से एक सुखी परिवार नष्ट हो गया है. इस महिला ने अपने सुख के लिए अपने पति और बच्चों का जीवन खराब कर दिया है.”

इस मामले को साल 2013 का कहा जा रहा है और यह उसी साल से कोर्ट में चल रहा है. वहीं जब बच्चों ने महिला का ड्राइवर को किस करते हुए और संबंध बनाने के सबूत कोर्ट में रखे तो कोर्ट ने फैसला बच्चों के पिता के पक्ष में दे दिया और अब जज ने फैसला सुना दिया है. इस मामले में जज को कोर्ट में बच्चों ने कहा कि, ”उनकी मां पहले उन दोनों को लेकर एक आइसक्रीम पार्लर ले गई. साथ में उनका प्रेमी ड्राइवर भी था. फिर महिला ने बच्चों से कहा कि तुम दोनों 10-15 फीट दूर जाकर बैठो. फिर महिला और ड्राइवर दोनों ने एकदूसरे को गले लगाया और देर तक एकदूसरे को किस करते रहे. तब महिला ने कहा था कि तुम दोनों हमारी तरफ मत देखो.”

]]>