कही ये बात – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 26 Feb 2021 08:39:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बल्ले से नहीं तो गेंद से टीम की जीत में योगदान देकर खुश हैं अक्षर पटेल, कही ये बात http://www.shauryatimes.com/news/103726 Fri, 26 Feb 2021 08:39:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=103726 मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल थे। अक्षर पटेल ने कहा है कि वह खुश हैं कि बल्ले से नहीं तो कम से कम वह गेंद से ही भारतीय टीम की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं। स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को भारत ने 10 विकेट से हराया।

अपने घरेलू मैदान पर पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे अक्षर पटेल ने मैच की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच विकेट अपने किए। इसी के दम पर उनको मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। अक्षर ने मैच के बाद कहा, “जब इस तरह का प्रदर्शन होता है तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जब नहीं होता है तो बहुत ही मुश्किल लगता है। मुझे लगता है कि मुझे फिलहाल अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहिए।”

पटेल ने कहा है, “मैं उन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं कि क्या मुश्किल है और क्या आसान है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं बल्ले से नहीं तो कम से कम गेंद से ही टीम की जीत में अपना योगदान दे रहा हूं और मैं इसे सकारात्मक रूप से ले रहा हूं।” अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी की ताकत के बारे में भी खुलासा किया है कि मैं विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना पसंद करता हूं और अभी तक यही मेरे लिए सफल हो रहा है।

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि मैं जब भी गेंद डालता हूं कि तो विकेट टू विकेट डालता हूं। मैं बल्लेबाजों को ज्यादा रूम नहीं देता हूं। मैं जानता हूं कि बल्लेबाज गलती करेगा तो मुझे विकेट मिलेगा। मेरी हमेशा यह सोच रहती है कि मैं बल्लेबाज के लिए रन बनाना मुश्किल करूं। आजकल बल्लेबाज के दिमाग में यही रहता है कि अगर वह एक या दो ओवर मेडेन खेल जाता है तो फिर वह गलत शॉट मारने की कोशिश करता है और विकेट मिलने की संभावना होती है।”

 

]]>
गुरु गोविंद सिंह जयंती 2021 :- PM मोदी ने सिखों के 10वें गुरु महाराज को किया याद, कही ये बात http://www.shauryatimes.com/news/99162 Wed, 20 Jan 2021 06:48:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=99162 गुरु गोबिंद सिंह की जयंती आज है। गुरु गोबिंद सिंह जी सिख धर्म के दसवें गुरु थे। सिख समुदाय के लोग इस जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में बड़े ही उमंग और उल्लास से मनाते हैं। आज के दिन देश और दुनिया से सभी गुरुद्वारों में कुछ न कुछ आयोजन होता ही है। इस दौरान देखा गया है कि कीर्तन और गुरुवाणी के पाठ से साथ ही सिख समुदाय के लोग सुबह प्रभातफेरी निकालते हैं और फिर लंगर का भी बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाता है। भारत में एक पर्व, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य कई नेताओं ने बधाई दी।

-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, ‘गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनका जीवन मानवता के लिए प्रेरक रहा है, समानता और समावेशिता का प्रचार उनके द्वारा किया गया। वह सिर्फ एक आध्यात्मिक आदर्श नहीं थे बल्कि एक योद्धा थे जो सर्वोच्च बलिदान के सामने भी सिद्धांतों से खड़े थे।’

-मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रकाश पर्व के पवित्र मौके पर मैं श्री गुरु गोविंद सिंह को नमन करता हूं। उनका जीवन न्यायसंगत और समावेशी समाज के निर्माण के लिए समर्पित था। अपने सिद्धांतों के प्रति वे सदैव अटल रहे। हम उनके साहस और बलिदान को भी याद करते हैं।’ पीएम ने आगे कहा कि गुरु गोविंद सिंह की उन पर विशेष कृपा रही है क्योंकि उनके 350वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर उनके कार्यकाल में आया। गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर वर्ष 2017 में पटना साहिब में आयोजित समारोह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें वहां भी गुरु साहिब को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला था।

-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘गुरु गोविंद सिंह जी के वीरतापूर्ण जीवन ने हमें न्याय की लड़ाई में बलिदान का मूल्य सिखाया है। जैसा कि हमारे किसान भाई-बहन अपना सत्याग्रह जारी रखे हुए हैं, दुनिया उनकी शिक्षाओं का जीवंत उदाहरण देख पा रही है। प्रकाश उत्सव पर बधाई।’

बता दें कि गुरु गोविद सिंह जी का जन्म 22 दिसंबर सन 1666 को पटना साहिब में हुआ था। बचपन के पांच वर्ष वहां व्यतीत करने के बाद वह आनंदपुर साहिब, पंजाब आ गये थे। गुरु साहिब संत भी थे और सिपाही भी।

 

]]>
BIGG BOSS 14: शहजाद को आई जैस्मिन की याद, कही ये बात http://www.shauryatimes.com/news/88984 Sun, 01 Nov 2020 07:23:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88984 चर्चित टीवी शो बिग बॉस 14 में अभी तक दो एविक्शन हुए हैं। शो से सबसे प्रथम सारा गुरपाल तथा फिर शहजाद देओल बाहर हो गए। शहजाद देओल को अपना एविक्शन अनफेयर लगा। शहजाद के जाने के पश्चात् कविता, नैना तथा शार्दुल ने एंट्री ली। अब शहजाद देओल ने सीरियल में चल रहे ड्रामे पर बात की है। शहजाद ने कहा-  वास्तविक खेल अब आरम्भ हुआ है। असली ट्विस्ट तथा टर्न आने आरम्भ हो गए हैं। लोगों के वास्तविक रंग नजर आ रहे हैं। जो वो पहले सीनियर्स के कारण नहीं दिखा रहे थे। इसलिए काश मैं भी घर में होता।

इसके अतिरिक्त कविता कौशिक पर शहजाद ने कहा- कविता स्वयं को घर का मालिक समझ रहीं। हम उस घर में फर्स्ट डे से थे। तथा उसे चलाने का एक तरीका है। कोई बस आकर ऐसे ही हावी नहीं हो सकता। मुझे उन लोगों के लिए खराब लग रहा जिन पर हुकुम चलाया जा रहा। जिस प्रकार से उन्होंने घर में नियम बनाए तथा सभी को बताया और जिस प्रकार से वो बात करती हैं वो उचित  नहीं था। वो लोग इसे क्यों सुन रहे हैं? ये ठीक है कि वो कप्तान थीं किन्तु आप इस प्रकार से बात नहीं कर सकती। यदि मैं घर में होता तो उनसे अवश्य कहता ‘hello just slow down’।

जैस्मिन संग अपनी मित्रता पर उन्होंने कहा- मैं जैस्मिन को काफी याद करता हूं। उनके साथ मेरा अच्छा बॉन्ड था। वो मुझे भाई की भांति मानती थी। किस्मत से जैस्मिन तथा मेरे भाई का जन्मदिन एक ही दिन आता है। जैस्मिन एक इमोशनल कनेक्ट महसूस करती है। शो से निकलने के पश्चात् मैंने देखा था कि वो मेरे बारे में बात कर रही थी।

]]>
बिहार चुनाव: भाजपा को लेकर चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात http://www.shauryatimes.com/news/88132 Sun, 25 Oct 2020 06:29:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88132 बिहार में NDA से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा), राज्य के सीएम नीतीश के खिलाफ हमलावर है। वहीं भाजपा को लेकर लोजपा चीफ चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुवाई में हम भाजपा-लोजपा की सरकार बनाएंगे। वहीं उन्होंने वोटर्स से अपील की कि जहाँ लोजपा के उम्मीदवार खड़े न हों वहां भाजपा को वोट दें।

चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘आप सभी से आग्रह है की जहां भी लोजपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानों पर बिहार1st बिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करें और अन्य स्थानों पर भाजपा के साथियों को वोट दें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्या आपकी सरकार बनेगी पूछे जाने पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा की जो अगली सरकार बनेगी उसी में हम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। बिलकुल हमारी सरकार बनेगी। कम से कम जो सीएम हैं वो दोबारा सीएम नहीं रहेंगे और भाजपा के नेतृत्व में हम भाजपा-लोजपा सरकार का गठन करेंगे।

वहीं उन्होंने भव्य सीता मंदिर बनवाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जैसे माता सीता के बगैर राम अधूरे हैं वैसे राम के बिना माता सीता अधूरी हैं। इसलिए मैं चाहता हूं कि जैसे भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हुआ, उससे भी बड़े माता सीता मंदिर का निर्माण सातामढ़ी में किया जाए। इसके पीछे मकसद मेरी आस्था है और साथ ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

 

]]>
नेहा कक्कड़ की शादी की खबर पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने जताई ख़ुशी, कहीं ये बात http://www.shauryatimes.com/news/86208 Tue, 06 Oct 2020 06:47:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86208 फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें आ रही हैं कि नेहा कक्कड़ इन महीने के आखिरी तक शादी कर सकती हैं। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नेहा अपने दोस्त रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने वाली हैं, हालांकि इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं, अब तो इस खबर पर रिएक्शन भी आने लगे हैं।

रोहन और नेहा की शादी को लेकर लगातार कई अटकलों लगाई जा रही हैं। अब इस खबर पर नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का भी रिएक्शन आया है, जिनके और नेहा के ब्रैकअप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब हिमांश का कहना है कि वो नेहा की शादी की खबर को लेकर काफी खुश हैं, क्योंकि अब नेहा ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया है।

हिमांश कोहली ने बताया, “अगर नेहा वास्तव में शादी कर रही है, तो मैं उनके लिए काफी खुश हूं। वह अपने जीवन में आगे बढ़ रही है, उनके पास कोई है और यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।” वहीं रोहनप्रीत, जिनसे नेहा की शादी होने वाली है, उनके बारे में हिमांश ने कहा कि वो उन्हें नहीं जानते हैं। बता दें कि हिमांश और नेहा कक्कड़ 2014 से 2018 तक 4 साल तक रिलेशनशिप में थे। उन्होंने एक साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी किया था और नेहा ने एक रियलिटी शो में हिमांश के बारे में खुलासा किया था।

https://www.instagram.com/p/CFoKZdfjbb7/?utm_source=ig_embed

रोहनप्रीत की टीम ने किया मना

हालांकि, रोहनप्रीत के मैनेजर का इस खबर पर कुछ और ही कहना है। रोहन के मैनेजर के मुताबिक, ‘ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि दोनों ने साथ में गाना किया है, जिस वजह से उनका नाम जोड़ा जा रहा है। रोहन का शादी करने का कोई प्लान नहीं है।’ दरअसल, एक वीडियो की वजह से भी इस खबर को ज्यादा बढ़ाया जा रहा है, जिसमें रोहनप्रीत उन्हें रिंग पहनाते हुए दिख रहे थे और नेहा भी काफी खुश नज़र आ रही थीं।

]]>
हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर केजरीवाल ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहीं ये बात http://www.shauryatimes.com/news/85844 Fri, 02 Oct 2020 09:37:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85844 हाथरस गैंगरेप की घटना अब सियासी रंग लेती जा रही है। इस शर्मनाक घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।

केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि हाथरस की घटना बहुत दर्दनाक है और पीड़ित परिवार के साथ सरकार का आचरण भी ठीक नहीं है। हम लोकतंत्र में रह रहे हैं और सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे इस देश के मालिक नहीं बल्कि सेवक हैं।

इससे पहले बीते दिनों केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि हाथरस की पीड़िता का पहले कुछ वहशियों ने बलात्कार किया और फिर पूरे सिस्टम ने बलात्कार किया। पूरा प्रकरण बेहद पीड़ादायी है।

हाथरस की पीड़िता की मौत पूरे समाज, देश और सभी सरकारों के लिए शर्म की बात है। बड़े दुःख की बात है कि इतनी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और हम अपनी बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

बता दें कि, इस मामले को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने भी जमकर प्रदर्शन कर यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किए थे। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के लिए हाथरस जाने के दौरान पुलिस ने राहुल और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पुलिस ने राहुल और प्रियंका समेत 203 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

गौरतलब है कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

]]>
सोनिया गांधी ने PM मोदी पर किसानों के साथ अन्याय करने का लगाया आरोप, कहीं ये बात http://www.shauryatimes.com/news/85805 Fri, 02 Oct 2020 06:38:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85805

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कृषि संबंधी कानूनों को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया और कहा कि इन ‘काले कानूनों’ के खिलाफ उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि इन कानूनों के खिलाफ चल रहा आंदोलन सफल होगा और किसानों की जीत होगी.

सोनिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आज किसानों, मजदूरों और मेहनतकश लोगों के सबसे बड़े हमदर्द, महात्मा गांधी जी की जयंती है. गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा भारत के गांव, खेत और खलिहान में बसती है. आज ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी है.’’

किसान को खून के आंसू रुला रही है मोदी सरकार- सोनिया

उन्होंने दावा किया, ‘‘आज देश के किसान और खेतों में काम करने वाले मजदूर कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. अपना खून पसीना देकर देश के लिए अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार खून के आंसू रुला रही है. ’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के दौरान हम सबने सरकार से मांग की थी कि हर जरूरतमंद देशवासी को मुफ्त में अनाज मिलना चाहिए. तो क्या हमारे किसान भाइयों के बगैर ये संभव था कि हम करोड़ों लोगों के लिए दो वक्त के भोजन का प्रबंध कर सकते थे. ’’

गांधी जी के रास्ते पर चलते हुए मजबूरी में सड़कों पर आए किसान- सोनिया

सोनिया ने आरोप लगाया, ‘‘आज देश के प्रधानमंत्री हमारे अन्नदाता किसानों पर घोर अन्याय कर रहे हैं. उनके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं, जो कानून किसानों के लिए बनाए गए, उनके बारे में उनसे सलाह मशविरा तक नहीं किया गया. बात तक नहीं की गई, यही नहीं उनके हितों को नज़रअंदाज करके सिर्फ चंद दोस्तों से बात करके किसान विरोधी तीन काले कानून बना दिए गए.’’ सोनिया के मुताबिक, जब संसद में भी क़ानून बनाते वक्त किसान की आवाज़ नहीं सुनी गई, तो वे अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखने के लिए महात्मा गांधी जी के रास्ते पर चलते हुए मजबूरी में सड़कों पर आए. ‘लोकतंत्र विरोधी, जन विरोधी सरकार’ द्वारा उनकी बात सुनना तो दूर, उन पर लाठियां बरसाईं गयी.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे किसान और खेत मजदूर भाई-बहन आखिर चाहते क्या हैं, सिर्फ इन कानूनों में अपनी मेहनत की उपज का सही दाम चाहते हैं और ये उनका बुनियादी अधिकार है.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘‘आज जब अनाज मंडियां खत्म कर दी जाएंगी, जमाखोरों को अनाज जमा करने की खुली छूट दी जाएगी और किसान भाइयों की ज़मीनें खेती के लिए पूँजीपतियों को सौंप दी जाएंगी, तो करोड़ों छोटे किसानों की रक्षा कौन करेगा?’’ उन्होंने यह भी पूछा, ‘‘किसानों के साथ ही खेत-मज़दूरों और बटाईदारों का भविष्य जुड़ा है. अनाज मंडियों में काम करने वाले छोटे दुकानदारों और मंडी मजदूरों का क्या होगा? उनके अधिकारों की रक्षा कौन करेगा ? क्या मोदी सरकार ने इस बारे सोचा है?’’

कांग्रेस ने हर क़ानून जन सहमति से ही बनाया- सोनिया

सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हर क़ानून जन सहमति से ही बनाया है. कानून बनाने से पहले लोगों के हितों को सबसे ऊपर रखा है, लोकतंत्र के मायने भी यही हैं कि देश के हर निर्णय में देशवासियों की सहमति हो. लेकिन क्या मोदी सरकार इसे मानती है? शायद मोदी सरकार को याद नहीं है कि वो किसानों के हक के ‘भूमि के उचित मुआवजा कानून’ को अध्यादेश के माध्यम से भी बदल नहीं पाई थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ तीन काले कानूनों के खिलाफ भी कांग्रेस पार्टी संघर्ष करती रहेगी. आज हमारे कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में किसान और मजदूर के पक्ष में आंदोलन कर रहे हैं. मैं दावे के साथ कहना चाहती हूं कि किसान और कांग्रेस का यह आंदोलन सफल होगा और किसान भाइयों की जीत होगी.’’

]]>
राहुल गांधी ने कृषि बिल पर मोदी सरकार फिर बोला हमला,कही ये बात http://www.shauryatimes.com/news/85459 Tue, 29 Sep 2020 06:36:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85459 महाराष्ट्र के एक किसान ने राहुल से कहा कि अंग्रेजों से जंग के लिए महात्मा गांधी ने कई आंदोलन किए, आज महात्मा गांधी जीवित होते तो इस कानून का विरोध करते. राहुल गांधी ने कहा कि तीन कृषि किसान और नोटबंदी-जीएसटी में कोई अंतर नहीं है. पहले पैर में कुल्हाड़ी मारी और अब दिल पर वार किया. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें ये बात समझ नहीं आएगी ये लोग तो अंग्रेजों के साथ खड़े थे. किसानों ने राहुल गांधी से कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया गया, इस कानून से केवल अमीरों का भला होगा. राहुल ने पूछा कि इस कानून में सबसे खराब क्या है ? इस पर किसान ने जवाब देते हुए कहा कि यदि भला ही करना है तो MSP क्यों नहीं लाते. किसानों ने कहा कि क्या अडानी-अंबानी सीधे किसानों से खरीदेंगे? एक किसान ने कांग्रेस नेता से कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी थी और अब ये कार्पोरेट कंपनी आ जाएगी. ]]> बिहार विधासभा चुनाव पर संजय राउत ने साधा निशाना, कही ये बात http://www.shauryatimes.com/news/85088 Sat, 26 Sep 2020 06:57:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85088 शिवसेना नेता ने कहा कि, “बिहार में चुनाव विकास, कानून व्यवस्था, और सुशासन के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए, किन्तु यदि ये मुद्दे ख़त्म हो गए हैं तो मुंबई से मुद्दों को पार्सल के रूप में भेजा जा सकता है.” संजय राउत का निशाना बिहार की सत्तारूढ़ एनडीए की ओर है, जिसमें JDU और भाजपा बड़ी भूमिका में हैं. इससे पहले उन्होंने चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद शुक्रवार को सवाल किया था कि क्या देश में कोरोना वायरस की महमारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कराना सही है? उन्होंने काहा था कि महामारी के कारण देश में ऐसी स्थिति पैदा हुई है, जो पहले कभी नहीं थी. उन्होंने सवाल किया कि, ”क्या अब कोरोना वायरस की महमारी ख़त्म हो गई है? क्या चुनाव कराने के लिए स्थिति सही है?” इसके साथ ही संजय राउत ने कहा था कि संसद से पारित कृषि बिलों का बिहार के चुनावों पर असर नहीं होगा, क्योंकि राज्य में सिर्फ जाति और धर्म के आधार पर वोटिंग होगी. बिहार चुनाव में सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा बनने के सवाल पर शिवसेना सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ”सरकार के पास विकास या सुशासन के संबंध में बोलने के लिए कुछ नहीं है.”

]]>
कंगना रानौत के पोस्टर पर चप्पल मार रही थीं महिलाएं, भड़की शिल्पा शिंदे, कहीं ये बात http://www.shauryatimes.com/news/83157 Mon, 07 Sep 2020 06:51:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83157 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट पहले नेपोटिज़्म की बहस को लेकर सुर्खियों में रहीं। इसके बाद मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करने के बाद एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। साथ ही एक्ट्रेस के इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत के साथ भी उनका सीधा वाद-विवाद चल रहा है। कंगना की ओर से दिए गए स्टेटमेंट के बाद से कई लोग कंगना के पक्ष में खड़े हैं तो कई उनका विरोध कर रहे हैं।

इसी बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ औरतें कंगना रनोट का विरोध कर रही हैं। साथ ही इस विरोध प्रदर्शन में पोस्टर पर लगी कंगना रनोट की फोटो पर चप्पल मार रही हैं। इस वीडियो को टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी शेयर किया है और कंगना की फोटो को चप्पल मार रही महिलाओं को अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है।

उन्होंने वीडियो कैप्शन में लिखा, ‘औरत ही औरत की दुश्मन। इन महिलाओं को कितने पैसे मिले ये शर्मनाक काम करने के लिए? घर में ये ही महिलाएं अपने पति से मार खाती होंगी, उसी का फ्रस्टेशन इस पोस्टर से निकाल रही हैं।’ शिल्पा शिंदे की इस प्रतिक्रिया के बाद उनके फैंस भी उनके साथ खड़े नज़र आ रहे हैं और उनके पोस्ट पर उनकी बात से सहमत होने के कमेंट कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CEypXZGAyhK/?utm_source=ig_embed

वहीं, कंगना रनोट ने भी उन्हें धमकी देने वाले लोगों को भी जवाब देते हुए कहा था कि वो मुंबई आने वाली हैं। उन्होंने रविवार को भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने संजय राउत की ओर से इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों पर भी अपना जवाब दिया था।

 

]]>