कांग्रेस के वफादार सिपाही तरह काम करेंगे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Jul 2019 08:17:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कांग्रेस के वफादार सिपाही तरह काम करेंगे: नवजोत सिंह सिद्धू http://www.shauryatimes.com/news/49957 Thu, 25 Jul 2019 08:17:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49957 कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट से इस्तीफा स्‍वीकार किए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अब सक्रिय हो गए हैं। उन्‍होंने यहां अपने समर्थकों की बैठक में कहा कि उन्होंने मंत्री पद छोड़ा है, कांग्रेस पार्टी नहीं। वह कांग्रेस के वफादार सिपाही तरह काम करेंगे। उनको मंत्री पद छोड़ने का कोई मलाल नहीं है। नवजोत सिद्धू ने अपने निवास पर समर्थकों और करीबी पार्षदों के साथ बैठक की। उन्‍होंने कहा कि वह अब अपने विधानसभ क्षेत्र अमृतसर ईस्ट में पूरी वचनबद्धता के साथ काम करेंगे। इस मीटिंग में शामिल हुए पार्षद दमनदीप सिंह ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। सिद्धू को इस बात का बिल्कुल मलाल नहीं है कि उन्होंने मंत्री पद छोड़ा है। अब उनका पूरा फोकस इस विधानसभा क्षेत्र के विकास की ओर होगा। इसके लिए उन्होंने 20 लाख की राशि जारी की है।

]]>