कांग्रेस ने कहा- ये महाराष्ट्र का अपमान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 04 Sep 2020 05:19:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कंगना के बयान पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने कहा- ये महाराष्ट्र का अपमान, माफ़ी मांगे बीजेपी http://www.shauryatimes.com/news/82863 Fri, 04 Sep 2020 05:19:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82863 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ से मुंबई को लेकर दिए गए बयान पर सियासी भूचाल पैदा हो गया है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मुद्दे पर आमने सामने आ गईं हैं. कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने मांग की है कि भाजपा को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि वो निरंतर कंगना रनौत का समर्थन कर रहे हैं.

सचिन सावंत द्वारा शुक्रवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए. जिसमे उन्होंने लिखा कि कंगना रनौत और भाजपा की आईटी सेल मिलकर काम कर रही है. कंगना ने 13 करोड़ महाराष्ट्र के लोगों, 106 शहीदों, रानी लक्ष्मीबाई और मुंबई के चाहने वालों का अपमान किया है.  सचिन सावंत ने लिखा कि मैं रामकदम के नारको टेस्ट की मांग करता हूं, यदि उन्हें ड्रग्स सप्लाई की इतनी जानकारी है. साथ ही भाजपा और संदीप सिंह का कनेक्शन भी उजागर होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र शिवाजी की भूमि है, भाजपा द्वारा महाराष्ट्र का अपमान किया जा रहा है. किसी भी भाजपा नेता ने कंगना के बयान की आलोचना नहीं की है, ऐसे में देवेंद्र फडणवीस और भाजपा को कंगना का साथ देने के लिए माफी मांगना चाहिए. आपको बता दें कि बीते दिनों कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से कर डाली थी. उन्होंने कहा था कि ‘शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुझे खुलेआम मुंबई ना लौटने की धमकी दी है, आखिर मुंबई PoK जैसा क्यों लगने लगा है?’

]]>