कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 14 अक्टूबर से दिखाई नहीं दिए हैं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 30 Oct 2018 06:12:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 14 अक्टूबर से दिखाई नहीं दिए हैं http://www.shauryatimes.com/news/16502 Tue, 30 Oct 2018 06:12:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16502 कांग्रेस गोवा प्रवक्ता जीतेंद्र देशप्रभु ने मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने ऐसा बयान देकर राजनीतिक बातचीत के स्तर को गिरा दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के ईद-गिर्द रहने वाले अधिकारियों का एक समूह उनकी अनुपस्थिति में अवैध तरीके से निर्णय ले रहा है। भाजपा ने कांग्रेस के बयान को हताशा का परिणाम बताया है।

दरअसल, जीतेंद्र देशप्रभु ने एक बयान में कहा, ‘गोवा मुख्‍यमंत्री कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं, ना ही सार्वजनिक रूप से और ना ही व्यक्तिगत रूप से। यदि आपके पास मुख्‍यमंत्री नहीं हैं, तो आप उनका उठाला करो, उनका श्राद्ध निकालो। आप हमें मुख्‍यमंत्री को दिखाना तो है, हम देखना चाहते हैं कि क्‍या वो हैं भी। चल रहे हैं, फिर रहे हैं, बात भी कर रहे हैं। यदि वो हो नहीं रहा है, तो फिर हम क्‍या करें।’

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 14 अक्टूबर से दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे में लग रहा है कि वह जीवित नहीं हैं। गौरतलब है कि पर्रिकर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से 14 अक्टूबर को लौटने के बाद से एक बार भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं। वह अपने निजी निवास में बिस्तर पर हैं। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने 27 अक्टूबर को पहली बार आधिकारिक रूप से घोषणा की थी कि पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं।

]]>