‘कांग्रेस-NCP ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया’ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 14 Feb 2019 05:06:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शरद पवार ने कहा, ‘कांग्रेस-NCP ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया’ http://www.shauryatimes.com/news/32058 Thu, 14 Feb 2019 05:06:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32058 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से यहां मुलाकात की. इसके बाद दोनों पार्टियों ने महाराष्ट्र में अपने गठबंधन के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया.

राहुल गांधी ने दोपहर में शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की. घंटे भर चली इस बैठक के दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और सु्प्रिया सुले तथा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.

शरद पवार ने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि कांग्रेस और एनसीपी प्रत्येक कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुंबई में सीट बंटवारे और अन्य विवरण का ऐलान किया जाएगा.

2014 में किया था दोनों पार्टियों ने गठबंधन 
2014 के लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया था और कांग्रेस ने 26 सीटों पर और एनसीपी ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. कांग्रेस ने दो सीटों पर जबकि एनसीपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि आम चुनाव के कुछ महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग हो गई थीं.

]]>