कांदिवली के रघुलीला मॉल ने विधायक असलम शेख और सुचेता खन्ना के साथ मनाया 14वीं वर्षगांठ का जश्न – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 26 Apr 2019 05:47:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कांदिवली के रघुलीला मॉल ने विधायक असलम शेख और सुचेता खन्ना के साथ मनाया 14वीं वर्षगांठ का जश्न http://www.shauryatimes.com/news/40832 Fri, 26 Apr 2019 05:47:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=40832 21 अप्रैल, 2019 – कांदिवली रघुलीला मेगा मॉल ने अपनी 14वीं वर्षगांठ बेहद शानदार अंदाज़ और भव्य अंदाज़ में मनायी. इस विशेष कार्यक्रम में राजनेता और विधायक असलम शेख ने ख़ासतौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और उनके साथ अभिनेत्री सुचेता खन्ना ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया. सुचेता को मशहूर टीवी शो लापतागंज और कई फ़िल्मों में उम्दा अभिनय के लिए जाना जाता है.

अपने विचारों को प्रेषित करने के दौरान इन दोनों ने केक भी काटा और मॉल में मौजूद ढेरों लोगों के बीच भी बांटा. अभिनेत्री सुचेता खन्ना ने इस मौके पर मॉल के साथ अपने बढ़िया जुड़ाव के बारे में मदद की. उन्होंने ये भी कहा कि मॉल के हर जश्न में शामिल होने को लेकर काफ़ी उत्साहित रहती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 14 सालों में मॉल कई तरह से और बेहतरीन हुआ है, जिसे उन्होंने बहुत करीब से देखा और महसूस किया है.

14वीं वर्षगांठ का जश्न 19 से लेकर 22 अप्रैल के बीच मनाया गया. इसमें थीम‌ डेकोरेशन, बच्चों के लिए गतिविधियां और गेम्स, मैजिक शोज़, टैटूज़, नेल आर्ट, स्नो फॉल, शो, सेल्फ़ी कॉन्टैस्ट, डीजे के साथ संगीतमयी शाम का आयोजन के साथ अन्य कई तरह के मज़ेदार आयोजन किये गये थे.

]]>