काजल फैलने से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 15 Mar 2019 11:15:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 काजल फैलने से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, लंबे समय लगा रहेगा http://www.shauryatimes.com/news/35939 Fri, 15 Mar 2019 11:15:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=35939 महिलाओं को काजल लगाना अधिक पसंद होता है, लेकिन वो इस बात से परेशान रहती हैं कि कुछ देर बार उनका काजल फ़ैल जाता है. इससे उनकी सुंदरता में दाग लग जाते हैं और चेहरा काला दिखाई देने लगता है. आँखों की सुन्दरता के बढ़ाने का सबसे सही साधन है काजल. लेकिन काजल लगाना भी एक कला हैं. काजल का फैलना एक आम समस्या हैं कि कुछ समय बाद ही काजल फैलने लगता हैं. इसी से बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं. 

* काजल लगाने से पहले बहुत जरूरी है कि आप अपना चेहरा टोनर से साफ कर लें. इससे त्वचा पर मौजूद तेल साफ हो जाएगा जिससे काजल के फैलने का डर कम हो जाएगा.

* आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर लगाएं. ऑयली स्किन पर काजल जल्द फैल जाता है तो इसे फैलने से बचाने के लिये त्वचा को साफ रखें. आंखों के नीचे ब्रश या पाउडर स्पांज का प्रयोग करें.

* अगर आपकी आंखों के आसपास काफी ज्यादा मात्रा में ऑयल रहेगा तो आपके काजल का पूरा लुक बिगड़ सकता है. अगर आपकी पलके ऑयली हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर बाद उसे रूई से साफ करते रहें.

* हमेशा ऐसे काजल चुनें जो सम्ज-फ्री और वॉटरप्रूफ हो. वॉटरप्रूफ काजल फैलता नहीं है और लंबे समय तक टिका रहता है.

]]>