काम नहीं मिलने से परेशान था युवक – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 25 Jan 2020 11:44:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 काम नहीं मिलने से परेशान था युवक, दे दी जान http://www.shauryatimes.com/news/75787 Sat, 25 Jan 2020 11:44:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=75787 हाल ही में अपराध का एक नया मामला जिगना थाना क्षेत्र के कसधना गांव से सामने आया है इस मामले में सूदखोरों से तंग आकर श्रमिक ने कमरे के बड़ेर में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। मिली खबर के मुताबिक बीते शुक्रवार की सुबह फंदे पर लटकता शव देखने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और सभी हैरान रह गए। इस मामले में सूचना पर सीओ लालगंज सुशील कुमार व जिगना पुलिस पहुंच गयी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मिली खबर के मुताबिक कसघनागांव के गंगापुर धरिकार मजरा निवासी (52 वर्षीय) लालजी वर्मा श्रमिक था और रात में वह अपने कमरे में सोने के लिए गया।

वहीं सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजन परेशान हो गए और अंदर से कोई आवाज न आने पर परिजनों ने बगल की खिड़की से देखा तो बांस के बड़ेर में साड़ी से फांसी के फंदे पर श्रमिक का शव लटक रहा था। वहीं यह दृश्य को देखने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। इस मामले में मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटके शव को नीचे उतरवाया और मृतक के बड़े बेटे गब्बर व पत्नी सुनीता ने बताया कि, ”लड़की की शादी तय थी। जिसकी तैयारी के लिए गांव के ही दो लोगों से सूद पर कर्ज ले रखा था। इधर काफी दिनों से सूदखोर अपना पैसा सूद सहित वापस लेने के लिए सुबह-शाम दबाव बना रहे थे। वहीं श्रमिक काम नहीं मिलने को लेकर भी परेशान चल रहा था। इससे वह काफी गुमशुम रहता था।”

अब इस मामले में थाना प्रभारी छोटक यादव ने बताया कि, ”शरीर में चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

]]>