कारोबार में सस्ता हुआ सोना – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 10 Mar 2021 07:51:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कारोबार में सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानें क्या चल रहे हैं रेट http://www.shauryatimes.com/news/104925 Wed, 10 Mar 2021 07:51:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104925 वायदा कारोबार में सोना और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:50 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 67 रुपये यानी 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 44,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का दाम 44,857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 68 रुपये यानी 0.15 फीसद की कमी के साथ 45,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 45,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:49 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत (Silver Price) 482 रुपये यानी 0.71 फीसद की गिरावट के साथ 66,998 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 67,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 409 रुपये यानी 0.60 फीसद की टूट के साथ 68,057 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,466 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम (Gold Price in Global Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का भाव 8.80 डॉलर यानी 0.51 फीसद की गिरावट 1,708.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का दाम 4.95 डॉलर यानी 0.29 फीसद की टूट के साथ 1,711.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.43 डॉलर यानी 1.63 फीसद की गिरावट के साथ 25.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.33 डॉलर यानी 1.25 फीसद की टूट के साथ 25.61 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

 

]]>