किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने बीच पर की मस्ती – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Sep 2020 07:50:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने बीच पर की मस्ती, फैंस ने खूब किया पसंद, देखें वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/82697 Wed, 02 Sep 2020 07:50:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82697 यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की नज़रें पहली बार खिताब अपने नाम करने पर हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी यूएई में प्रैक्टिस के साथ मस्ती करने में भी कोई कसर नहीं रहने दे रहे. टीम के ऑफिशियल हैंडल से खिलाड़ियों का बीच पर मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है,

प्रैक्टिस पर दोबारा जाने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने खुद को रिलेक्स करने का विकल्प चुना है. किंग्स इलेवन पंजाब ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”ट्रेनिंग के बीच में थोड़ा फन भी जरूरी है.”

टीम की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में हर खिलाड़ी अपने तरीके से मस्ती कर रहा है. हालांकि टीम इंडिया के स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल ने चेयर पर रिलेक्स करना बेहतर समझा. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने अपने फोटोग्राफी के स्किल का मजा उठाने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया. अनिल कुंबले को इस काम में मोहम्मद शमी का साथ भी मिला है.

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और शेयर किया है. दूसरे वीडियो में टीम के कप्तान के एल राहुल बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस साल किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ा बदलाव करते हुए आर अश्निव के स्थान पर के एल राहुल को टीम की कमान दी है.

पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने के एल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत प्ले ऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन प्ले ऑफ में टीम के हाथ एक बार फिर से निराशा लगी. पिछले एक साल से के एल राहुल ने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को उनसे इस सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखने की उम्मीदें हैं.

]]>