किडनी जैसी परेशानियों से निजात – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 25 Apr 2021 11:16:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हरी धनिया के है कई फायदे, किडनी जैसी परेशानियों से निजात http://www.shauryatimes.com/news/109736 Mon, 26 Apr 2021 11:16:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=109736 आज के समय में हर व्यक्ति किसी ना किसी सेहत सम्बन्धी समयसा का सामना कर रहा है, ऐसे में वो स्वस्थ रहने के लिए बहुत सी दवाओं का सेवन करते है, पर क्या आपको पता है की हमारे घर में ही कुछ ऐसी चीजे रहती है जिनके इस्तेमाल से हम छोटी छोटी बीमारियो का इलाज कर सकते है, धनिया के पत्ते का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है, पर क्या आपको पता है की धनिये के पत्तो के इस्तेमाल से आप अपने शरीर को भी स्वस्थ रख सकते है, आइये जानते है कैसे।

1- अगर आपको पथरी की समस्या है तो इससे छुटकारा पाने के लिए एक बर्तन में थोड़ा सा पानी लेकर गैस पर रखे, जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें हरे धनिये के पत्तो को डाले और फिर इसे अच्छे से उबाल ले, जब ये अच्छे से उबल जाये तो इसे छानकर ठंडा कर ले, अब इस पानी का सेवन नियमित रूप से सुबह खाली पेट में करे, नियमित रूप से इस पानी को पीने से पथरी यूरीन के माध्यम से निकल जाती है।

2- पेट की सभी समयसाओ के लिए भी हरी धनिया बहुत फायदेमंद होती है, पेट से जुडी समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए एक बर्तन में पानी लेकर गैस पर रखे और फिर इसमें जीरा और धनिए के पत्ते डालें। जब ये उबलने लगे तो इसमें चाय की पत्ती और सौंफ डालकर थोड़ी देर तक उबलने दे, अब इसमें थोड़ा सा अदरक भी डाले, अब इसे छानकर ठंडा कर ले और इसे पिए, ऐसा करने से गैस से छुटकारा मिलता है और पाचन तंत्र दुरुस्त होता है।

]]>