की सरकार के कामकाज की समीक्षा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 07 Dec 2020 10:38:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली मंत्रिमंडल की बैठक, की सरकार के कामकाज की समीक्षा http://www.shauryatimes.com/news/93315 Mon, 07 Dec 2020 10:38:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=93315 भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने देहारदून के बीजापुर गेस्ट हाउस में मंत्रिमंडल की बैठक लेकर सरकार के कामकाज की समीक्षा की। इससे पहले उन्होंने आजीवन सहयोग निधि और कोष पद्धति के सिलसिले में बैठक ली। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, प्रदेश महामंत्री संगठन, प्रदेश प्रभारी, कोषाध्यक्ष और आर्थिक समिति के पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वे देहरादून में बीजापुर गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के साथ बैठक कर प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा के साथ ही विभिन्न योजनाओं के संबंध में विमर्श किया। सवा दो बजे से वह भाजपा की कोर कमेटी के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी रणनीति के संबंध में चर्चा की।

इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के विभाग प्रमुखों के साथ बैठक कर उन्हें उनके दायित्वों का बोध कराया था। इतना ही नहीं उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर मंडल अध्यक्षों को वर्चुअली संबोधित किया था, जिससे कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आए।

]]>