की हैचिंग पूरी: लखनऊ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 28 Jun 2019 12:24:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 500 से अधिक घड़ियालों की हैचिंग पूरी: लखनऊ http://www.shauryatimes.com/news/46945 Fri, 28 Jun 2019 12:24:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46945 लखनऊ के कुकरैल कछुआ और घड़ियाल पुनर्वास केंद्र में इस साल पैदा होने वाले 500 घड़ियाल प्रदेश ही नहीं देश की नदियों में राज करेंगे। इस बार कुकरैल में घड़ियालों की हैचिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। पहली बार जून में उनका हैचिंग सीजन बीतने के बाद 500 से अधिक घड़ियालों की हैचिंग पूरी हुई। ये रिकॉर्ड बताया जा रहा है। अब आने वाले समय में इन्हें पूरी तरह तैयार कर उन इलाकों की नदियों में छोड़ा जाएगा जहां से उनकी मांग आएगी।

]]>