‘कुमकुम भाग्य’ फेम शबीर अहलूवालिया ALT Balaji की वेब सीरीज में डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Apr 2019 08:43:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3  ‘कुमकुम भाग्य’ फेम शबीर अहलूवालिया ALT Balaji की वेब सीरीज में डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं http://www.shauryatimes.com/news/39631 Sun, 14 Apr 2019 08:43:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39631 टीवी अभिनेता शबीर अहलूवालिया जल्द ही ऑल्ट बालाजी की वेब ‘फिक्सर’ के साथ वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं. शबीर इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अभिनेता शबीर अहलूवालिया ‘फिक्सर’ के साथ वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस मंच की छोटी और लचीली शूटिंग अवधि एक मुख्य आकर्षण है. ‘फिक्सर’ एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी का शो है.

शबीर इसमें जयवीर मलिक का प्रमुख किरदार निभाएंगे. शबीर ने एक बयान में कहा, “मैं ऑल्ट बालाजी के साथ वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं पहले से ही ‘कुमकुम भाग्य’ में शामिल हूं और इस शो के जरिए बालाजी के साथ मेरे साथ का और विस्तार हो गया है, जो यादगार है. एकता कपूर के साथ मेरा काफी अच्छा रिश्ता है और इतने दिलचस्प फॉरमेट में उनके साथ फिर से काम करना बेहद शानदार है.” ‘फिक्सर’ एक दागदार एटीएस अधिकारी की कहानी है, जो मुंबई के फिल्म माफिया और उद्योगपतियों के चक्रव्यूह में फंस जाता है और आखिरकार एक फिक्सर बन जाता है. बता दें कि शबीर फिलहाल टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आ रहे हैं.

ये टीवी शो लंबे वक्त से छोटे पर अच्छी खासी जगह बनाए हुए है.

]]>