कूहू स्पोर्ट्स और आरबीएन ग्लोबल का विजयी अभियान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 Mar 2019 18:40:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कूहू स्पोर्ट्स और आरबीएन ग्लोबल का विजयी अभियान http://www.shauryatimes.com/news/36912 Tue, 26 Mar 2019 18:40:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36912 रंजना सिंह अंडर-16 स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ : कूहू स्पोर्ट्स और आरबीएन ग्लोबल ने रंजना सिंह अंडर-16 स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक जुटाए। कूहू स्पोर्ट्स ने माइक्रोलिट मैदान पर खेले गए मैच में केडी सिंह बाबू ट्रेनीज को 39 रन से मात दी। कूहू स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंश चौधरी (77 रन, 91 गेंद, 14 चौके), विशाल रावत (60 रन, 43 गेंद, 10 चौके, एक छक्के) के अर्धशतकों से निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। केडी सिंह बाबू टेªनीज से जय शुक्ला ने 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जवाब में केडी सिंह बाबू ट्रेनीज नवनीत पटेल (34) और राहुल कुमार श्रीवास्तव (24) की पारियों के बावजूद 28.4 ओवर में 155 रन ही बना सका। कूहू स्पोर्ट्स से अंश चौधरी ने दो विकेट चटकाए।

टूर्नामेंट के मल्टी एक्टिविटी मैदान पर हुए मैच में आरबीएन ग्लोबल ने एएस जिमखाना को 43 रन से हराया। आरबीएन ग्लोबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सिंह (नाबाद 36), निखिल गुप्ता (28) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। एएस जिमखाना से रजत ने चार विकेट चटकाए। जवाब में एएस जिमखाना 34.3 ओवर में 145 रन ही बना सका। आरबीएन ग्लोबल से जयवर्द्धन सिंह ने चार जबकि आदित्य यादव व वैभव सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।

]]>