केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता देशभर में करेंगे पत्रकार वार्ता :भाजपा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 16 Jan 2019 05:25:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता देशभर में करेंगे पत्रकार वार्ता :भाजपा http://www.shauryatimes.com/news/27886 Wed, 16 Jan 2019 05:25:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27886 भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को ऐलान किया कि वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा अन्य प्रतिष्ठित नेता अगले चार दिन समूचे देश में अलग-अलग स्थानों पर करीब 50 पत्रकार वार्ता करेंगे.

बीजेपी ने एक बयान जारी कर कहा,‘ इन संवाददाता सम्मेलनों के जरिए दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिए गए संदेशों को लोगों और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाएगा.’ बयान में कहा गया है कि बीजेपी नीत सरकार की ओर से हाल में समाप्त हुए संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किये गए विधेयकों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जाएगा.

बीजेपी ने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, थारवरचंद गहलोत, डॉ जितेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूनम महाजन, समेत अन्य मंत्री एवं नेता विभिन्न स्थानों पर संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित करेंगे.

]]>