कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लिया ये फैसला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 11 Sep 2020 06:18:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीएम उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लिया ये फैसला http://www.shauryatimes.com/news/83554 Fri, 11 Sep 2020 06:18:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83554 महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने की विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने अस्पतालों को 80 फीसद और उद्योगों को 20 फीसद ऑक्सीजन सिलेंडर देने का निर्णय लिया है. सीएम ठाकरे ने यह भी बताया कि सूबे में शुरुआत में संक्रमण की जांच के लिए कुछ ही लैब थीं, किन्तु अब इनकी तादाद बढ़कर 550 हो गई है.

सीएम ठाकरे ने नवी मुंबई में गुरुवार को एक लैब और 6 कोविड देखभाल केन्द्रों के शुभारंभ के दौरान यह बात कही. सीएम ठाकरे की तरफ से जारी की गई एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, ‘आने वाले दिनों में कोरोना महामारी के मामले बढ़ने की विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अस्पतालों को 80 प्रतिशत और उद्योगों को 20 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करने का फैसला लिया है.’

इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी से निपटने के लिए बड़ी तादाद  में स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना कर रही है। इसके साथ ही सीएम ठाकरे ने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने, हाथ धोने जैसे एहतियाती नियमों का सख्ती से पालन करने का भी आग्रह किया.

]]>