कोरोना वायरस ने फिर बढ़ाई टेंशन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 15 Mar 2021 06:47:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना वायरस ने फिर बढ़ाई टेंशन, 85 दिन बाद 26 हजार से अधिक मामले http://www.shauryatimes.com/news/105571 Mon, 15 Mar 2021 06:47:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105571 देश में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर सबको टेंशन में डाल दिया है। सोमवार को देश में वायरस के 26,291 नए मामले सामने आए है, जो पिछले 85 दिनों में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1.13 करोड़ हो गई है। इससे पहले 20 दिसंबर को संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 26,291 नए मामले सामने आए और 118 लोगों की मौत हो गई। देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,58,725 लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या बढञकर 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार को पार कर गया है। इनमें से एक करोड़ 10 लाख 7 हजार से अधिक मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के उबरने की दर में लगातार गिरावट आ रही है और वर्तमान में यह 96.86 फीसद पर आ गई है, जबकि मृत्युदर 1.39 फीसद हुई है। नए मामलों में वृद्धि के चलते सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2,19,262 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 1.93 फीसद है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद (आइसीएमआर) के अनुसार कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए देशभर में अब तक कुल 22 करोड़ 74 लाख 7 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। जिसमें रविवार 14 मार्च को 7 लाख 3 हजार 772 नमूनों की जांच की गई।

 

]]>