कोरोना से निपटने के लिए बाइडन का ‘अमेरिकन रेस्क्यू प्लान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 16 Jan 2021 09:37:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना से निपटने के लिए बाइडन का ‘अमेरिकन रेस्क्यू प्लान, 10 करोड़ टीके लगाने की तैयारी http://www.shauryatimes.com/news/98814 Sat, 16 Jan 2021 09:37:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=98814 अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने की उनकी प्रारंभिक योजना में अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में दस करोड़ अमेरिकियों को कोरोना वायरस का टीका लगाना शामिल है।

बाइडन ने कहा कि इस नए प्रयास में पूरे राष्ट्र को एकजुट किया जाएगा और टीकाकरण, जांच और प्रकोप से निपटने के अन्य उपायों के लिए संघीय कोष से अरबों डालर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और अक्सर अपने हाथों को धोते रहने जैसे बुनियादी सावधानियों का पालन करने की भी अपील की।

बाइडन ने कहा, ‘यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह जीवन बचाने के बारे में है। मुझे पता है कि यह एक पक्षपातपूर्ण मुद्दा बन गया है, लेकिन यह मूर्खतापूर्ण है और मूर्खतापूर्ण चीजें हो रही है । बाइडन ने महामारी से निपटने और अस्थिर अर्थव्यवस्था को तात्कालिक सहायता प्रदान करने के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के ‘अमेरिकन रेस्क्यू प्लान’ की घोषणा करने के एक दिन बाद यह बात कही।

इस योजना में 400 बिलियन डॉलर कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से खर्च किया जाएगा। इस योजना के तहत पूरे अमेरिका में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाने और महामारी से निपटने संबंधी कई अन्य उपाए किए जाने हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2.33 करोड़ हो गई है। जबकि 3.90 लाख लोगों की अब तक जान जा चुकी है। बाइडन ने अपने चुनावी कैंपेन में कोरोना वायरस महामारी को प्रमुख मुद्दा बनाया था। बाइडन ने वादा किया था कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बेहतर तरीके से महामारी से निपटेंगे।

 

]]>