कोविड की दूसरी लहर केमध्य घातक हो सकती हैं यात्राएं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 13 Apr 2021 07:29:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोविड की दूसरी लहर केमध्य घातक हो सकती हैं यात्राएं, सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत http://www.shauryatimes.com/news/108411 Tue, 13 Apr 2021 07:29:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=108411 देश के कई हिस्सों में वैवाहिक कार्यक्रम भी ज्यादा होते हैं। लोग पर्वतीय और ठंडे प्रदेशों की यात्राएं करते हैं। पर्यटन स्थलों में वक्त बिताते हैं। ज्यादातर यात्राएं नियोजित होती हैं और लोग पहले ही टिकट आदि का इंतजाम कर लेते हैं। वहीं इन दिनों देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है और संक्रमितों के दैनिक आंकड़े 1.70 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। ऐसे में गर्मी के दिनों में प्रस्तावित यात्राएं कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा सकती हैं। इस मुद्दे पर इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल ने एक सर्वे किया।

50 फीसद लोगों ने गर्मी के दिनों की यात्राओं को पूर्व नियोजित बताया। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग यात्राएं स्थगित कर कर सकते हैं, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जिसके सामने रिफंड की समस्या है। ऐसे लोगों ने सरकार से दखल देने की मांग की है, ताकि टिकट, होटल व अन्य सेवाओं की बुकिंग रद करने पर उन्हें पैसे वापस मिल सकें।

लोगों ने माध्यमों में किए बदलाव, हवाई यात्रा को प्राथमिकता देने की कही बात: फरवरी के सर्वे में 60 फीसद लोगों ने अप्रैल से जून तक विभिन्न प्रकार की यात्राओं के नियोजन की बात कही थी। मार्च में 50 फीसद लोगों ने ऐसी बात कही। हालांकि, लोगों ने यात्रा माध्यमों में बदलाव किए हैं। फरवरी में 23 फीसद ने हवाई यात्रा को वरीयता देने की बात कही थी।

मार्च में इनकी भागीदारी 30 फीसद हो गई। इसी प्रकार 13 फीसद लोगों ने ट्रेन यात्रा की बात कही थी जो मार्च में सिर्फ चार फीसद रह गए। 18 फीसद ने बस, टैक्सी या कार से यात्रा की बात कही थी। मार्च में 24 फीसद ने बस, टैक्सी या कार से यात्रा को प्राथमिकता देने की बात कही।

 

]]>